प्रयागराज। गर्मी के कहर का अंदाजा बिजली विभाग के उपकेंद्रों पर बढ़े लोड से लगाया जा सकता है। पिछले 10 दिनों के भीतर शहरी क्षेत्र में 80 मेगावाट बिजली का लोड बढ़ गया है। यह छह उपकेंद्रों की क्षमता के बराबर है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि गर्मी बढ़ने के साथ ही लोगों ने घरों में दिन रात एसी, कूलर और पंखा चलाना शुरू कर दिया है जिसकी वजह से बिजली की मांग तेजी से बढ़ी है।
आगामी दिनों में बिजली का लोड 450 मेगावाट से भी अधिक जाने की संभावना है। शहरी क्षेत्र में वितरण के 54 उपकेंद्रों को ट्रांसमिशन के 132/220 केवी उपकेंद्रों से बिजली दी जाती है। 26 मार्च को इन उपकेंद्रों पर 200 मेगावाट का लोड था जो बढ़कर तीन अप्रैल को 255 तो गुरुवार को 280 मेगावाट तक पहुंच गया। ट्रांसमिशन के एक्सईएन रवींद्र पाल ने बताया कि बिजली की मांग घरों और कार्यालयों में एसी, पंखा, कूलर के चलाने से बढ़ी है।
आगामी दिनों में उपकेंद्रों पर बढ़ने वाले लोड को देखते हुए विभाग ने सभी उपकरणों की मरम्मत पहले से करवा ली है।








