अब बकाएदारों का कनेक्शन काटने के लिए चलेगा अभियान

आजमगढ़। जिले में एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजली विभाग को कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है। 2055 करोड़ के बकाए के सापेक्ष सिर्फ 117 करोड़ की वसूली हो सकी है। योजना अवधि समाप्त होने के बाद अब विभाग बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटने के लिए अभियान चलाने जा रहा है।

शासन ने बिजली के बकाएदारों की सहूलियत के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की थी। आठ नवंबर से 31 दिसंबर तक चले अभियान के दौरान बिजली विभाग ने करीब 110.73 करोड़ रुपये का बकाया जमा कराया। अपेक्षित सफलता न मिलने पर योजना की तिथि 16 जनवरी तक बढ़ा दी गई। इस दौरान 13 जनवरी तक विभाग को सात करोड़ रुपये और जमा कराने में सफलता मिली। इस प्रकार 2055 करोड़ रुपये बकाए के सापेक्ष ओटीएस योजना के तहत विभाग ने करीब 117 करोड़ की वसूली की है। अभी भी करीब 1938 करोड़ रुपये बकाया हैं।

ओटीएस योजना के बाद पावर कारपोरेशन अब बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के मूड में है। जनपद में 13 जनवरी तक करीब चार लाख 75 हजार 824 उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा नहीं किया है। अब विभागीय टीम कार्रवाई करते हुए बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटेगी। बाद में पूरा बिल जमा करने पर ही कनेक्शन को जोड़ा जाएगा। जनपद में करीब 6888 बिजली चोरी के मामले हैं। जिन पर करीब 6834.26 लाख रुपये का जुर्माना निर्धारण किया गया है।

तृतीय खंड ने की सबसे ज्यादा वसूली
आजमगढ़। ओटीएस योजना के लाभ के लिए आठ नवंबर से 13 जनवरी तक प्रथम खंड में 10140 उपभोक्ताओं ने पंजीयन कराया। इनसे 14.70 करोड़ रुपये के बकाया बिल की वसूली की गई। द्वितीय खंड में 19344 उपभोक्ताओं ने पंजीयन कराकर 28.81 करोड़ रुपये जमा किए। वहीं, तृतीय खंड में 26879 उपभोक्ताओं पंजीयन कराया। इनसे 34.19 करोड़ रुपये की धनराशि की विभाग ने वसूली की। चतुर्थ खंड में 17085 उपभोक्ताओं ने पंजीयन कराया। 19.22 करोड़ रुपये की बकाया वसूली विभाग ने की। वहीं, पंचम खंड में 9896 उपभोक्ताओं ने 9.41 करोड़ रुपये तथा षष्ठम खंड में 11345 उपभोक्ताओं ने 10.55 करोड़ रुपये जमा किए।

अब बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटा जाएगा। पूरा बिल जमा करने पर ही कनेक्शन जोड़ा जाएगा। बिना अनुमति कनेक्शन जोड़ने पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा- एसके आर्या, अधीक्षण अभियंता, विद्युत प्रथम

  • UPPCL MEDIA

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    ⚡ 40 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग का JE और संविदाकर्मी गिरफ्तार

    एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप, विभाग में खलबली संवाद सूत्र, शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) बिजली चोरी का मुकदमा समाप्त करने के नाम पर 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए…

    राष्ट्रीय विद्युत नीति–2026 का मसौदा जारी, बिजली क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी

    नई दिल्ली। विद्युत मंत्रालय ने राष्ट्रीय विद्युत नीति–2026 का नया मसौदा जारी कर दिया है। इस नीति का उद्देश्य विकसित भारत–2047 के लक्ष्य को साकार करने के लिए देश के…

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights