करमा क्षेत्र के कसया कला और कसया खुर्द गांवों में पिछले सात दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण दोनों गांव अंधेरे में डूबे हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के निवासी रजनीश मिश्रा ने बताया कि इस समस्या की शिकायत 1912 पर दर्ज करा दी गई है, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया। वहीं अनिल मिश्रा, राजेश मिश्रा, राम विलास, ओमप्रकाश और राम ललित सिंह ने बताया कि बिजली न रहने से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

रात के समय अंधेरे के कारण महिलाएं और बुजुर्ग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई है क्योंकि मोटर और पंप नहीं चल पा रहे हैं। इसके अलावा मोबाइल चार्जिंग, पंखे चलाने और अन्य दैनिक कार्यों में भी दिक्कतें बढ़ गई हैं।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जेई कमलेश बिन्दु से जल्द से जल्द खराब ट्रांसफार्मर को बदलने या उसकी मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की अपील की है।








