“मीटिंग में गूंजा मंत्री का गुस्सा – कहा, ‘बिजली विभाग नहीं है रिश्वत की मंडी!’”

“बकवास बंद करिए, बिजली विभाग कोई बनिया की दुकान नहीं!” – यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने UPPCL अधिकारियों को जमकर फटकारा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बुधवार को यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में ज़बरदस्त फटकार लगाई। मंत्री ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा – “बकवास बंद करिए, मैं आपकी कहानी सुनने नहीं बैठा हूं। जनता को जाकर देखिए, जमीनी हकीकत एकदम अलग है।”

ऊर्जा मंत्री बीते कुछ दिनों से लगातार जिलों का दौरा कर रहे थे, जहां बिजली व्यवस्था की हालत ने उन्हें बेहद नाराज कर दिया। लखनऊ लौटने के बाद जैसे ही उन्होंने UPPCL चेयरमैन से लेकर राज्यभर के एक्सईएन तक की बैठक ली, उन्होंने अफसरों की “आंखें खोल दीं।”

कड़ी फटकार और तीखे सवाल

बैठक में ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा –

“आप लोग अंधे, बहरे, काने होकर बैठे हो। जनता पर क्या बीत रही है, आपको अंदाज़ा भी नहीं। पुलिस से भी खराब काम कर रहे हैं आप लोग। झूठी रिपोर्ट बनाकर ऊपर भेजते हो, और वही चेयरमैन तक पहुंचती है।”

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग कोई बनिया की दुकान नहीं है, जो सिर्फ बिल वसूली के लिए बना हो। उन्होंने पूरे गांव या फीडर की बिजली काटने पर आपत्ति जताई और पूछा –

“जो उपभोक्ता समय से बिल जमा कर रहे हैं, उन्हें क्यों सज़ा दी जा रही है? ट्रांसफार्मर फुके पड़े हैं, लाइनें बदहाल हैं, और आप लोग सिर्फ बैठकर बहाने गढ़ते हो।”

भ्रष्टाचार और वसूली पर भी नाराजगी

मंत्री ने मीटिंग में खुलकर विभागीय भ्रष्टाचार पर हमला बोला।

“लगता है विभाग ने हमें बदनाम करने की सुपारी ले ली है। 72 करोड़ रुपये का फर्जी बिल भेजा जाता है और फिर उसे ठीक करने के नाम पर वसूली होती है।”

उन्होंने कहा कि विजिलेंस टीम गलत जगह छापे डाल रही है और असली बिजली चोरी करने वाले बच जा रहे हैं। एफआईआर करवाने के नाम पर रिश्वत ली जा रही है।

सख्त निर्देश: अब लिखित कार्रवाई होगी

मंत्री ने यह भी कहा कि अब मौखिक चेतावनी नहीं दी जाएगी।

“अब सब बातें लिखित में दर्ज होंगी। मैं विधानसभा में जनता के प्रति जवाबदेह हूं, लेकिन आप लोगों के गलत फैसलों का खामियाजा पूरा प्रदेश भुगत रहा है।”

फोन न उठाने, संविदा कर्मचारियों की मनमानी छंटनी और बार-बार हो रही विद्युत दुर्घटनाओं को लेकर भी उन्होंने अफसरों को कटघरे में खड़ा किया।


निष्कर्ष:
UPPCL में भीतरखाने की लापरवाह कार्यप्रणाली पर ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा का यह सबसे तीखा हमला माना जा रहा है। यह स्पष्ट है कि अब विभागीय कामकाज में ढिलाई और मनमानी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


टैग्स: #UPPCL #AKSharma #बिजलीविभाग #ऊर्जामंत्री #UPNews #ElectricityCrisis #Corruption #जनता_की_आवाज़ #UPPCLMeeting #PowerCrisisUP

  • UPPCL MEDIA

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    ⚡ 40 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग का JE और संविदाकर्मी गिरफ्तार

    एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप, विभाग में खलबली संवाद सूत्र, शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) बिजली चोरी का मुकदमा समाप्त करने के नाम पर 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए…

    राष्ट्रीय विद्युत नीति–2026 का मसौदा जारी, बिजली क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी

    नई दिल्ली। विद्युत मंत्रालय ने राष्ट्रीय विद्युत नीति–2026 का नया मसौदा जारी कर दिया है। इस नीति का उद्देश्य विकसित भारत–2047 के लक्ष्य को साकार करने के लिए देश के…

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights