
🟥 यूपीपीसीएल मीडिया न्यूज बैनर विशेष रिपोर्ट 🟥
उन्नाव | गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे उन्नाव जिले के सराय कटियान क्षेत्र में विकसित हो रहे औद्योगिक गलियारे को बड़ी ऊर्जा सौगात मिली है। उत्तर प्रदेश सरकार ने यहां दो अत्याधुनिक विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना को मंजूरी दे दी है। 23.04 करोड़ रुपये की परियोजना को हरी झंडी दिखाते हुए शासन ने बिजली विभाग को निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है।
सराय कटियान और मुर्तजानगर गांवों की कुल 132 हेक्टेयर भूमि पर तैयार किए जा रहे औद्योगिक गलियारे में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) की बहुलता होगी, जिसके लिए सुलभ और स्थायी विद्युत आपूर्ति जरूरी है। इसी उद्देश्य से यहां दो उपकेंद्रों की योजना बनाई गई है:
🔌 132 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र:
➡ अनुमानित लागत – ₹13.50 करोड़
➡ उद्योगों को उच्च क्षमता की निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए
🔌 33/11 केवी वितरण उपकेंद्र:
➡ अनुमानित लागत – ₹9.54 करोड़
➡ अंतिम उपयोगकर्ताओं व औद्योगिक इकाइयों को बिजली वितरण के लिए
बिजली विभाग के एक्सईएन सौरभ निगम ने बताया कि “प्रदेश सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है, टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।“
📌 पड़ताल का सवाल:
जहां एक ओर सरकार एक्सप्रेसवे आधारित विकास मॉडल को आगे बढ़ा रही है, वहीं सवाल यह भी उठता है कि क्या इन योजनाओं के साथ ग्रामीण इलाकों की जर्जर व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी ऐसी ही तत्परता दिखाई जाएगी?
📢 यूपीपीसीएल मीडिया की पैनी नजर जारी रहेगी…
बिजली योजनाओं के नाम पर सिर्फ औद्योगिक चमक या वाकई सबका विकास?
#UPPCLMedia #गंगा_एक्सप्रेसवे #औद्योगिक_गलियारा #बिजली_उपकेंद्र #UnnaoNews #YogiSarkar #ऊर्जा_विकास #PowerInfra #IndustrialCorridor #BreakingNews