
🟥📰 यूपीपीसीएल मीडिया विशेष रिपोर्ट 📰🟥
📍 स्थान: एनटीपीसी रोड, दादरी (नोएडा)
🗓️ तारीख: 06 जुलाई 2025
💥 रिश्वतखोरी का बड़ा खुलासा!
⚡ अवर अभियंता डेविड कुमार पर गंभीर आरोप
दादरी स्थित अवर अभियंता डेविड कुमार पर उपभोक्ताओं को 150 मीटर से ज्यादा दूरी पर अवैध तरीके से बिजली कनेक्शन देने, बकायेदारों को नया कनेक्शन जारी करने, और मोटी रिश्वत वसूलने के आरोप लगे हैं।
📌 मुख्य आरोप इस प्रकार हैं:
🔸 उपभोक्ता संख्या 1442934570 – अवैध तरीके से लंबी दूरी तक केबल बिछाकर दिया गया कनेक्शन।
🔸 खाता संख्या 4733450947 – अवैध कॉलोनी में दिया गया कनेक्शन, मोटी रकम लेकर।
🔸 खाता संख्या 2274374000 – ₹1,36,717 बकाया के बावजूद नया कनेक्शन संख्या 8812933045 दे दिया गया।
🎙️ स्थानीय लोगों का आरोप:
“डेविड कुमार खुलेआम कहता है – ‘मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मैं ऊपर तक पैसा पहुंचाता हूँ’। अगर जांच सही से की जाए तो बड़े स्तर पर घोटाले सामने आएंगे।”
🔍 मांग की जा रही है कि:
-
विजिलेंस विभाग तत्काल निष्पक्ष जांच करे
-
आरोपी अधिकारी को निलंबित किया जाए
-
विभाग को हुए नुकसान की भरपाई की जाए
🛑 क्या ऐसे भ्रष्टाचार से उबर पाएगा बिजली विभाग घाटे से?
यूपीपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों से इस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।
📢 यूपीपीसीएल मीडिया न्यूज़ इस मामले की हर अपडेट आप तक लाता रहेगा।