
सीतापुर विकास खंड के ग्राम पंचायत कंदौरा मजरे मोहब्बतपुर में बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं। 16 दिन पहले आई आंधी में एलटी लाइन के चार खंभे टूट गए थे। इससे शानू रावत से लेकर गिरीश चंद्र के घर तक करीब 15 परिवारों की बिजली व्यवस्था बाधित है।
गर्मी के मौसम में बिजली न होने से लोगों को पानी, मोबाइल चार्जिंग जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। प्रभावित लोगों में प्रदीप कुमार, विमलेश कुमार, शानू, मनोज, वीरेंद्र, अवधेश, गिरीश चंद्र, रामेंद्र कुमार और हरि नाम शामिल हैं।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग की हेल्पलाइन 1912 पर शिकायत दर्ज कराई। हेल्पलाइन से सौरभ कुमार को समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पावर हाउस कंचनपुर के जूनियर इंजीनियर सूर्य प्रकाश ने भी समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।