
बुलंदशहर। 15 दिसंबर से शुरू होने वाली ओटीएस योजना के तहत बुलंदशहर जोन के 4.23 लाख उपभोक्ता पात्र हैं। इन उपभोक्ताओं पर विभाग का 682.34 करोड़ रुपये बिजली बकाया है। यदि इन उपभोक्ताओं की ओर से ओटीएस योजना के लिए पंजीकरण कराया जाता है तो उन्हें 160 करोड़ रुपये के ब्याज की छूट मिलेगी।
ऊर्जा निगम के बकायेदार उपभोक्ताओं से बिल वसूली के लिए विभाग की ओर से ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) शुरू की गई है। योजना के तहत बुलंदशहर जोन (बुलंदशहर और हापुड़ जिला) के 4.23 लाख उपभोक्ताओं से बकाया 682.34 करोड़ रुपये का बिल वसूलने के लिए अधिकारियों की ओर से कदम उठाया गया है। इनमें बुलंदशहर जिले के 2.87 लाख उपभोक्ताओं से 430.06 करोड़ रुपये और हापुड़ जिले के 1.35 लाख उपभोक्ताओं पर 252.28 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। बुलंदशहर जिले के बकायेदार उपभोक्ताओं के बिलों पर विभाग की ओर से लगाए गए 104.80 करोड़ रुपये के ब्याज और हापुड़ जिले के उपभोक्ताओं को 55.26 करोड़ रुपये के ब्याज की छूट दी जाएगी। 15 दिसंबर से शुरू होने वाली ओटीएस योजना में सबसे अधिक 2.76 लाख घरेलू उपभोक्ताओं (एलएमवी एक) पर विभाग का 394.65 करोड़, 10 हजार वाणिज्यिक श्रेणी (एलएमवी 2) उपभोक्ताओं पर विभाग का 24.13 करोड़ और औद्योगिक उपभोक्ताओं (एलएमवी चार बी व छह) पर 874 उपभोक्ताओं पर 11.30 करोड़ रुपये का बिल बकाया है।