
शामली। बेवजह छापामारी कर ग्रामीणों को परेशान करने, स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में किसानों, लोगों ने हथछौया बिजलीघर पर पहुंचकर धरना दिया। इसके अलावा खानपुर कलां गांव में पंचायत कर लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया।
शुक्रवार को ग्राम हाथछोया में बिजलीघर पर किसान मजदूर संगठन पूरन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया। किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेश पाल सिंह पुंडीर ने कहा कि बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है। संविदा पर तैनात बिजली कर्मचारियों का ट्रांसफर दूसरे बिजलीघर पर करने की भी मांग उठाई।
कहा कि मीटर खराब होने पर बिजली बिल की समस्या होती है। पहले मीटर को ठीक किया जाए, इसके बाद ही उपभोक्ता से बिल लिया जाए। कहा कि यदि रात में कोई भी कर्मचारी छापामारी करने आता है तो किसान उसका विरोध करेंगे। मजदूर संगठन आंदोलन को बाध्य होगा। एक्सईन को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। धरना देने वालों में अनिल तोमर, राहुल चौधरी, संजय कुमार, लोकेश राणा, चरण सिंह तोमर, राजपाल, गौरव शर्मा, कंवर तोमर, मोहित शर्मा मौजूद रहे।
उधर, क्षेत्र के गांव खानपुर कलां में किसान एकता केंद्र एवं मजदूर सहायता समिति द्वारा पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में निर्णय लिया गया कि 28 सितंबर को कलक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन गांव खानपुर कला के लोगों द्वारा किया जाएगा। पंचायत में स्मार्ट मीटर का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया गया। निर्णय लिया गया कि किसी भी सूरत में गांव में स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे।
आरोप लगाया कि रात-दिन विद्युत निगम छापे के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है। शिकायत के बाद भी विद्युत निगम पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होती। मौके पर राजा, प्रीतम सिंह, विनोद कुमार, सन्नी मास्टर, भूपेन्द्र, राजपाल, रामसेवक, रामचरण,रवि कुमार, कमल, विकास आदि शामिल रहे।
मालैंडी गांव के बिजलीघर पर ताना गांव के लोगों ने जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। लोगों ने स्मार्ट मीटरों का विरोध किया। ग्राामीणों ने कहा कि स्मार्ट मीटरों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा। जिस भी उपभोक्ता के बिल गलत हो रहे हैं उनके बिल ठीक कराए जाएं। मीटर रीडिंग प्रति महीने लेनी होगी। विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी गांव में जाने के बाद किसी महिला एवं व्यक्ति के साथ गलत भाषा से बात नहीं करेगा इस दौरान राजेंद्र सिंह, मोनू कुमार, आदित्य, राजाखेवाल, नीतीश, राजवीर, नरेंद्र, सागर चौधरी, राजेंद्र सिंह, सोमिन, वकील आदि मौजूद रहे।