एक किलोवाट का कनेक्शन आपको अधिकार नहीं है काटने की, दो किलोवाट की वसूली आप कर सकते है….-बृजभूषण राजपूत गुड्डू, विधायक -चरखारी, महोबा

कन्नेक्शन काटने से नाराज बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत गुड्डू के बिगड़े बोल… पूरी गर्मी निकाल दूंगा तेरी मैं … अधिक्षण अभियंता खामोश के कारण सम्पूर्ण पावर कारपोरेशन के इंजीनियरों का सिंर आज शर्म से झुक गया…. आज उन ईमानदार इंजीनियरों को अपनी गलती का एहसास हो रहा है कि आज कितना मजबूर होकर प्रदेश का सबसे शर्मसार विभाग का प्रतिनिधित्व कर रहा हूॅ, जहां अपना पूरा समय अपनी पत्नी बच्चों को छोडकर पूरा समय अपने दायित्व को लेकर विभाग के प्रति हर समय समर्पित रहने के बाद भी सिर्फ अपने उच्च अधिकारीयों के गाली गलौज व कारवाईयों होने का भय बना रहता है।

अध्यक्ष – पावर कारपोरेशन आशीष गोयल के निर्देश पर राजस्व वसूली का पालन करने पर नाराज हमीरपुर, उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत के पुत्र एवं चरखारी, महोबा विधायक बृजभूषण राजपूत गुड्डू के अधिक्षण अभियंता के मौजूदागी में धमकाया न सिर्फ धमकाया बल्कि सार्वजनिक तौर अपमानित कर हाथ जोड़कर माफी भी मंगावाया।

हैरानी की बात यह है कि जब चरखारी, महोबा विधायक बृजभूषण राजपूत गुड्डू अवर अभियन्ता की पूरी गर्मी निकालने की बात कर रहे थे, जब सम्बन्धित अधिक्षण अभियंता महोदय शांति पूर्वक विधायक द्वारा अवर अभियन्ता महोदय की गर्मी उतारने में सहयोग कर रहे थे।

चरखारी, महोबा विधायक बृजभूषण राजपूत गुड्डू ने सार्वजनिक रूप से बकायेदार का समर्थन करते हुए कहा कि यह बिल नहीं देगा…. नहीं देगा….नहीं देगा, तुम कुछ नहीं कर सकते, मुख्यमंत्री का आदेश मालूम है तुमे… शासन का आदेश मालूम है तुमे…..एक किलोवाट का कन्नेक्शन आपको अधिकार नहीं है कन्नेक्शन काटने की, दो किलोवाट की वसूली आप कर सकते है…. क्या नियम है…. यहीं नियम है ईसी साहब ….. आज के बाद गलती न कर देना यहां पे… ठीक है न……… जब चरखारी, महोबा विधायक बृजभूषण राजपूत गुड्डू सरेआम कन्नेक्शन काटने पर अवर अभियन्ता को अपराधी बनाकर खुद जज बनकर फैसला सुना रहे थे, तब जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले अधीक्षण अभियंता महोदय विधायक को अपनी गलती का एहसास कराने के वजाय समर्थन में हॉ में हॉ मिला रहे थे।

अवर अभियंता को नौकरी करने के तरीके का पाठ पढ़ाने के दौरान एक किलावाट के कन्नेक्शन को काटने को लेकर जिस नियम का पाठ पढां रहे थे, उस नियम की जानकारी खुद विधायक को नहीं है, विधायक तो दूर की बात है, वहां मौजूद अधिक्षण अभियन्ता को जानकारी नहीं है …. जबकि हकीकत यह है कि उत्तर प्रदेश के गरीब बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार ने एक बड़ी राहत दी थी, जिसके तहत एक किलोवाट के घरेलू विद्युत कनेक्शन को जोड़ने एवं काटने (आरसी-डीसी) शुल्क को बीते 31 जुलाई तक माफ कर दिया गाया है। इसके साथ ही आंशिक भुगतान की न्यूनतम सीमा कुल बकाए का 25 प्रतिशत जमा करने की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया था, जिसके उपरान्त सूबे के गरीब एक किलोवाट के उपभोक्ता अपने बकाया में से न्यूनतम 100 रुपए जमा करके कनेक्शन दोबारा जुड़वा सकते थे।

चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू बिजली बकाया पर कन्नेक्शन काटने पर विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर को न सिर्फ धमकाया, बल्कि सरेआम माफी भी मांगवाया, इस पूरे हादसे के समय अधीक्षण अभियन्ता महोदय खामोश रह कर यह साबित कर दिया कि उनकी अगुवाई में कोई भी इंजीनियर सुरक्षित नहीं है।

चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू द्वारा सरेआम अवर अभियंता को अधीक्षण अभियंता की उपस्थिति में सार्वजनिक रूप से धमकाते हुए विडियों वायरल होने पर सम्पूर्ण पावर कारपोरेशन का सिर शर्म से झुक गया। यदि सम्बन्धित अधिक्षण अभियंता राजस्व वसूली में की गई कारवाई को सही नहीं ठहरा सकते थे, तो उन्हे अपने पद पर बने रहे का कोई हक नहीं है।

हैरानी की बात यह है कि इस प्रकरण को र्सावजनिक होने पर न सिर्फ अध्यक्ष पावर कारपोरेशन की बोलती बन्द है, बल्कि इंजीनियरों के लिए संघर्ष करने वाली यूनियन के साथ-साथ विभाग का प्रतिनिधत्व कर रहे उच्च अधिकारीयों की भी बोलती बन्द है, सिर्फ राजस्व वसूली पूरा न होने पर ही इन सब की बोलती चालू होगी और कारवाई भी होगी।

cropped-UPPCL.png
  • UPPCL Media

    UPPCL Media

    सर्वप्रथम आप का यूपीपीसीएल मीडिया में स्वागत है.... बहुत बार बिजली उपभोक्ताओं को कई परेशानियां आती है. ऐसे में बार-बार बोलने एवं निवेदन करने के बाद भी उस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है, ऐसे स्थिति में हम बिजली विभाग की शिकायत कर सकते है. जैसे-बिजली बिल संबंधी शिकायत, नई कनेक्शन संबंधी शिकायत, कनेक्शन परिवर्तन संबंधी शिकायत या मीटर संबंधी शिकायत, आपको इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कोई भी परेशानी आ रही और उसका निराकरण बिजली विभाग नहीं कर रहा हो तब उसकी शिकायत आप कर सकते है. बिजली उपभोक्ताओं को अगर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई, बिल या इससे संबंधित किसी भी तरह की समस्या आती है और आवेदन करने के बाद भी निराकरण नहीं किया जाता है या सर्विस खराब है तब आप उसकी शिकायत कर सकते है. इसके लिए आपको हमारे हेल्पलाइन नंबर 8400041490 पर आपको शिकायत करने की सुविधा दी गई है.... जय हिन्द! जय भारत!!

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    अमिताभ बच्चन की को-एक्ट्रेस ने लखनऊ कमिश्नर से लगाई गुहार, बोलीं- 25 फिल्मों में काम कर चुकी, फिर भी नहीं मिल रहा बिजली कनेक्शन

    लखनऊ विकास प्राधिकरण के नागरिक सुविधा दिवस में कई फरियादियों के बीच अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो-सिताबो की एक एक्टर सुजाता सिंह भी पहुंचीं। उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की कि…

    दस दिनों से ट्रांसफार्मर खराब न बदलने से नाराज ग्रामीणों ने एनपीसीएल के दफ्तर पर किया हंगामा

    उत्तर प्रदेश सरकार की मेहरबानी से प्राइवेट हाथों में पहुंची ग्रेटर नोएडा में बिजली सप्लाई एनपीसीएल के खिलाफ आखिरकार लोगों में नाराज फूट ही गई। ग्रेटर नोएडा के ननुआ का…

    बिजली गुल होने से जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन हुई बंद, जिसके कारण मरीज की दर्दनाक मौत

    बिजली गुल होने से जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन हुई बंद, जिसके कारण मरीज की दर्दनाक मौत

    सुरक्षा उपकरणों के अभाव में कार्य करने के दौरान बिजली पोल से गिर कर अकुशल संविदा कर्मी इलाज के दौरान मौत

    सुरक्षा उपकरणों के अभाव में कार्य करने के दौरान बिजली पोल से गिर कर अकुशल संविदा कर्मी इलाज के दौरान मौत

    “एक तरफ घी तो दूसरी तरफ डालडा भी नसीब नहीं” … यह नजारा है विद्युत वितरण दुबग्गा, अमौसी का

    “एक तरफ घी तो दूसरी तरफ डालडा भी नसीब नहीं” … यह नजारा है विद्युत वितरण दुबग्गा, अमौसी का

    नियम विरुद्ध बिजली कनेक्शन देने पर अवर अभियन्ता को हटाया

    नियम विरुद्ध बिजली कनेक्शन देने पर अवर अभियन्ता को हटाया

    महिला पॉलिटेक्निक पर कार्यरत अकुशल आउटसोर्सिंग संविदा कर्मी 11 हजार लाइन की फाल्ट बनाते समय गिरकर दर्दनाक मौत

    महिला पॉलिटेक्निक पर कार्यरत अकुशल आउटसोर्सिंग संविदा कर्मी 11 हजार लाइन की फाल्ट बनाते समय गिरकर दर्दनाक मौत

    गुरु कृपा के लिये सरकारी कैमरे के समक्ष नोटों की गड्डियों की लेन-देन का खेल!

    गुरु कृपा के लिये सरकारी कैमरे के समक्ष नोटों की गड्डियों की लेन-देन का खेल!
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA