न खंभा न मीटर फिर भी भेज दिया 16,390 रुपए का बिल, गाेंदिया जिले के किसान के साथ हुई धोखाधड़ी…आत्महत्या ही एकमात्र विकल्प

गोंदिया। जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। बिजली विभाग ने एक किसान को 16 हजार से अधिक का बिल थमा दिया, जबकि उसके खेत में तो बिजली खंभा लगा है न ही मीटर। बिजली बिल देखकर किसान भी परेशान हो गया। किसान इसे धोखाधड़ी बताते हुए कार्यालय पहुंच गए।

गाेंदिया जिले में जीरो पोल योजना के तहत कनेक्शन देने के लिए महावितरण के कालीमाटी के सहायक अभियंता द्वारा जनवरी 2023 में 15,000 रु. लिए गए। फिर शपथ पत्र ऑनलाइन करने को कहा। इसके बाद किसान को 16 हजार 390 रुपए का बिल दे दिया गया, जबकि न तो खंभे लगे और न ही मीटर लगा है। अब वह सहायक अभियंता यह कहकर हाथ खड़े कर रहा है कि योजना बंद है। इससे किसान संकट में आ गया है।

जानकारी के अनुसार आमगांव तहसील के कातुर्ली निवासी प्रेमलाल अनंतराम बिसेन का खेत कातुर्ली गांव में है। उन्हें महावितरण के एक कर्मचारी ने बताया कि 2023 में महाराष्ट्र कृषि नीति के अंतर्गत जीरो पोल योजना के तहत खेत में ट्रांसफार्मर स्थापित कर सकते हैं। उसके लिए महावितरण के कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दी गई। जिसके अनुसार, प्रेमलाल बिसेन कालीमाटी स्थित महावितरण के उपकेंद्र गए और सहायक अभियंता अनंत प्रसाद कर से मिले। अनंत कर ने उससे कहा कि इसके लिए उसे 15 हजार रुपए की जरूरत होगी।

किसान बिसेन ने जनवरी 2023 में सहायक अभियंता को 15 हजार रुपए का भुगतान किया। इसके बाद जीरो डीपी के तहत कनेक्शन मिलने की गारंटी दी गई। इसके लिए उन्होंने शपथ पत्र जमा करने और सामान्य वितरण व राजस्व विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा करने को कहा। किसान ने वैसा ही किया। पूरी प्रक्रिया महावितरण के पोर्टल पर ऑनलाइन की गई। लेकिन ट्रांसफार्मर, पोल और मीटर नहीं लगे।

सहायक अभियंता को 15,000 रुपए भी दिए
इसके बाद प्रेमलाल बिसेन की कालीमाटी कार्यालय में पुनः अनंत प्रसाद कर से मुलाकात हुई। लेकिन अब सहायक अभियंता ने कहा कि योजना बंद हो गई है। ऐसे होने बाद भी किसान को 16 हजार 390 रुपए का बिल दिया गया। बिना बिजली खर्च किए, बिना खंभे और मीटर लगाए बिजली का बिल हाथ में देखकर किसान के पैरों तले जमीन खिसक गई। सहायक अभियंता को दिया गया 15,000 रुपए का भुगतान भी चला गया, वर्ष भर की गई मेहनत भी बर्बाद हो गई।

धोखाधड़ी की गई
यदि किसी खेत या घर में बिजली मीटर लगाना है तो डिमांड भुगतान से पहले और बाद में स्थानीय लाइनमैन से सर्वे कराना जरूरी है। उसके बाद ही सारी प्रक्रिया पूरी की जाती है। लेकिन इस मामले में लाइनमैन और सहायक अभियंता ने बिना कोई सर्वे किए डिमांड दे दिया। अब मीटर कार्यालय में पड़ा होने पर भी किसान को 16 हजार रुपए का बिल दे दिया गया। यह शुद्ध धोखाधड़ी है।

आत्महत्या ही एकमात्र विकल्प
प्रेमलाल बिसेन ने कहा कि किसान कातुर्ली सरकार की खेत में सिंचाई करने की योजना थी, इसलिए महावितरण कार्यालय द्वारा जो कहां गया वही किया। उन्हें भुगतान किया। सारे दस्तावेज एकत्रित कर लिए, लेकिन एक साल बाद भी मीटर नहीं लगाया गया। खंभे नहीं लगने पर दोबारा 16 हजार का बिल दिया गया। कार्यालय के चक्कर लगाए अब आत्महत्या के अलावा कोई चारा नहीं है। इसकी जिम्मेदारी महावितरण की होगी।

बिल माफ करके देंगे
अनंत प्रसाद कर सहायक अभियंता कालीमाटी ने कहा कि पहले तो हमने उनसे डिमांड लेकर गलती की। कर्मचारियों द्वारा सही जानकारी नहीं देने पर मीटर दे दिया गया। यह हमारे कार्यालय की गलती है। अब नई नीति के तहत उन्हें कनेक्शन दिया जाएगा। लेकिन, डिमांड निकालना बंद है। डिमांड शुरू होने पर दूसरा कनेक्शन दिया जाएगा। उन्हें प्राप्त बिल माफ कर दिए जाएंगे।

cropped-UPPCL.png
  • UPPCL Media

    UPPCL Media

    सर्वप्रथम आप का यूपीपीसीएल मीडिया में स्वागत है.... बहुत बार बिजली उपभोक्ताओं को कई परेशानियां आती है. ऐसे में बार-बार बोलने एवं निवेदन करने के बाद भी उस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है, ऐसे स्थिति में हम बिजली विभाग की शिकायत कर सकते है. जैसे-बिजली बिल संबंधी शिकायत, नई कनेक्शन संबंधी शिकायत, कनेक्शन परिवर्तन संबंधी शिकायत या मीटर संबंधी शिकायत, आपको इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कोई भी परेशानी आ रही और उसका निराकरण बिजली विभाग नहीं कर रहा हो तब उसकी शिकायत आप कर सकते है. बिजली उपभोक्ताओं को अगर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई, बिल या इससे संबंधित किसी भी तरह की समस्या आती है और आवेदन करने के बाद भी निराकरण नहीं किया जाता है या सर्विस खराब है तब आप उसकी शिकायत कर सकते है. इसके लिए आपको हमारे हेल्पलाइन नंबर 8400041490 पर आपको शिकायत करने की सुविधा दी गई है.... जय हिन्द! जय भारत!!

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    बिजली विभाग का अभियंता दलाल संग अरेस्ट, 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

    देहरादून। विद्युत विभाग के जेई, परवेज आलम एवं उसके सहयोगी (दलाल) आदित्य नौटियाल को रू0 15000/- रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किये जाने का प्रकरण प्रकाश में आया है। शिकायतकर्ता…

    बिजली बिल बकाया है तो सावधान, बकायदारों के नाम फेसबुक, एक्स और इन्स्टा पर किए जाएंगे पोस्ट

    विद्युत वितरण कंपनी मध्य प्रदेश में पहली बार सख्त कदम उठाया जा रहा है. दरअसल विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली कंपनी के बड़े बकायदारों के नाम सार्वजनिक करने का निर्णय…

    यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी मुहिम: रिश्वत मांगे जाने पर तत्काल इस नंबर पर 9454401866 दर्ज कराए शिकायत

    यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी मुहिम: रिश्वत मांगे जाने पर तत्काल इस नंबर पर 9454401866 दर्ज कराए शिकायत

    घर में तीन एसी, फिर भी बिल सिर्फ 100 यूनिट, मीटर में रिमोट से की जा रही थी हेराफेरी

    घर में तीन एसी, फिर भी बिल सिर्फ 100 यूनिट, मीटर में रिमोट से की जा रही थी हेराफेरी

    आर्मर्ड केबल के नाम पर उपभोक्ता से खुलेआम ठगी, आरोपी हुआ सीसीटीवी में कैद

    आर्मर्ड केबल के नाम पर उपभोक्ता से खुलेआम ठगी, आरोपी हुआ सीसीटीवी में कैद

    भ्रष्टाचारियों पर सरकार की निगाह तिरछी, विजिलेंस ने कसा शिकंजा तेज की धरपकड़

    भ्रष्टाचारियों पर सरकार की निगाह तिरछी, विजिलेंस ने कसा शिकंजा तेज की धरपकड़

    विद्युत कनेक्शन स्वीकृत के लिए विद्युत निगम के अवर अभियन्ता को रिश्वत देते बनाई विडियो, किया वायरल

    विद्युत कनेक्शन स्वीकृत के लिए विद्युत निगम के अवर अभियन्ता को रिश्वत देते बनाई विडियो, किया वायरल

    एक किलोवाट का कनेक्शन आपको अधिकार नहीं है काटने की, दो किलोवाट की वसूली आप कर सकते है….-बृजभूषण राजपूत गुड्डू, विधायक -चरखारी, महोबा

    एक किलोवाट का कनेक्शन आपको अधिकार नहीं है काटने की, दो किलोवाट की वसूली आप कर सकते है….-बृजभूषण राजपूत गुड्डू, विधायक -चरखारी, महोबा
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA