न खंभा न मीटर फिर भी भेज दिया 16,390 रुपए का बिल, गाेंदिया जिले के किसान के साथ हुई धोखाधड़ी…आत्महत्या ही एकमात्र विकल्प

गोंदिया। जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। बिजली विभाग ने एक किसान को 16 हजार से अधिक का बिल थमा दिया, जबकि उसके खेत में तो बिजली खंभा लगा है न ही मीटर। बिजली बिल देखकर किसान भी परेशान हो गया। किसान इसे धोखाधड़ी बताते हुए कार्यालय पहुंच गए।

गाेंदिया जिले में जीरो पोल योजना के तहत कनेक्शन देने के लिए महावितरण के कालीमाटी के सहायक अभियंता द्वारा जनवरी 2023 में 15,000 रु. लिए गए। फिर शपथ पत्र ऑनलाइन करने को कहा। इसके बाद किसान को 16 हजार 390 रुपए का बिल दे दिया गया, जबकि न तो खंभे लगे और न ही मीटर लगा है। अब वह सहायक अभियंता यह कहकर हाथ खड़े कर रहा है कि योजना बंद है। इससे किसान संकट में आ गया है।

जानकारी के अनुसार आमगांव तहसील के कातुर्ली निवासी प्रेमलाल अनंतराम बिसेन का खेत कातुर्ली गांव में है। उन्हें महावितरण के एक कर्मचारी ने बताया कि 2023 में महाराष्ट्र कृषि नीति के अंतर्गत जीरो पोल योजना के तहत खेत में ट्रांसफार्मर स्थापित कर सकते हैं। उसके लिए महावितरण के कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दी गई। जिसके अनुसार, प्रेमलाल बिसेन कालीमाटी स्थित महावितरण के उपकेंद्र गए और सहायक अभियंता अनंत प्रसाद कर से मिले। अनंत कर ने उससे कहा कि इसके लिए उसे 15 हजार रुपए की जरूरत होगी।

किसान बिसेन ने जनवरी 2023 में सहायक अभियंता को 15 हजार रुपए का भुगतान किया। इसके बाद जीरो डीपी के तहत कनेक्शन मिलने की गारंटी दी गई। इसके लिए उन्होंने शपथ पत्र जमा करने और सामान्य वितरण व राजस्व विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा करने को कहा। किसान ने वैसा ही किया। पूरी प्रक्रिया महावितरण के पोर्टल पर ऑनलाइन की गई। लेकिन ट्रांसफार्मर, पोल और मीटर नहीं लगे।

सहायक अभियंता को 15,000 रुपए भी दिए
इसके बाद प्रेमलाल बिसेन की कालीमाटी कार्यालय में पुनः अनंत प्रसाद कर से मुलाकात हुई। लेकिन अब सहायक अभियंता ने कहा कि योजना बंद हो गई है। ऐसे होने बाद भी किसान को 16 हजार 390 रुपए का बिल दिया गया। बिना बिजली खर्च किए, बिना खंभे और मीटर लगाए बिजली का बिल हाथ में देखकर किसान के पैरों तले जमीन खिसक गई। सहायक अभियंता को दिया गया 15,000 रुपए का भुगतान भी चला गया, वर्ष भर की गई मेहनत भी बर्बाद हो गई।

धोखाधड़ी की गई
यदि किसी खेत या घर में बिजली मीटर लगाना है तो डिमांड भुगतान से पहले और बाद में स्थानीय लाइनमैन से सर्वे कराना जरूरी है। उसके बाद ही सारी प्रक्रिया पूरी की जाती है। लेकिन इस मामले में लाइनमैन और सहायक अभियंता ने बिना कोई सर्वे किए डिमांड दे दिया। अब मीटर कार्यालय में पड़ा होने पर भी किसान को 16 हजार रुपए का बिल दे दिया गया। यह शुद्ध धोखाधड़ी है।

आत्महत्या ही एकमात्र विकल्प
प्रेमलाल बिसेन ने कहा कि किसान कातुर्ली सरकार की खेत में सिंचाई करने की योजना थी, इसलिए महावितरण कार्यालय द्वारा जो कहां गया वही किया। उन्हें भुगतान किया। सारे दस्तावेज एकत्रित कर लिए, लेकिन एक साल बाद भी मीटर नहीं लगाया गया। खंभे नहीं लगने पर दोबारा 16 हजार का बिल दिया गया। कार्यालय के चक्कर लगाए अब आत्महत्या के अलावा कोई चारा नहीं है। इसकी जिम्मेदारी महावितरण की होगी।

बिल माफ करके देंगे
अनंत प्रसाद कर सहायक अभियंता कालीमाटी ने कहा कि पहले तो हमने उनसे डिमांड लेकर गलती की। कर्मचारियों द्वारा सही जानकारी नहीं देने पर मीटर दे दिया गया। यह हमारे कार्यालय की गलती है। अब नई नीति के तहत उन्हें कनेक्शन दिया जाएगा। लेकिन, डिमांड निकालना बंद है। डिमांड शुरू होने पर दूसरा कनेक्शन दिया जाएगा। उन्हें प्राप्त बिल माफ कर दिए जाएंगे।

  • UPPCL MEDIA

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    अगले 5 साल में एनर्जी सेक्टर में 75 अरब डॉलर निवेश करेंगे गौतम अडाणी, बताया आगे का ब्लूप्रिंट

    अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने घोषणा की है कि उनका समूह अगले पांच वर्षों में ऊर्जा परिवर्तन (Energy Transition) सेक्टर में 75 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का…

    मेडा–बिजली विभाग की लापरवाही उजागर! ₹10–10 हजार का जुर्माना नोटिस, एनसीआरटीसी को सख्त चेतावनी

    मेरठ, 05 दिसंबर (प्र.)। शहर की सड़कों पर फैले मलबे, उड़ती धूल और अधूरे निर्माण कार्यों पर आखिरकार नगर निगम का हंटर चला है। नगर निगम ने शहर में फैली अव्यवस्थाओं…

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights