दिन की बात तो छोड़ दीजिए… अब रातें भी गर्म, हीटवेव के कारण टूटा छह साल का रेकॉर्ड…… आखिर कब आएगा मॉनसून?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सहित लखनऊ में भी लोगों को भयंकर गर्मी व लू का सामना करना पड़ रहा है। रात में भी दोपहर जैसी गर्म हवाएं चल रही हैं। गर्मी इस साल रोज नए रेकॉर्ड बना रही है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 34 और अधिकतम 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले 13 जून 2018 को न्यूनतम तापमान 34 और अधिकतम तापमान 46 दर्ज किया गया था। कूलर और पंखे बेअसर हो रहे हैं। ओवरलोड और ट्रिपिंग की वजह से बिजली कटौती ने हाल बेहाल कर दिया है। दोपहर में सड़कों पर काफी कम ट्रैफिक नजर आ हा है। वहीं, बिजली कटौती ने लोगों को भीषण गर्मी में मुश्किलें बढ़ा दी हैं। घर से बाहर निकलने पर लू का खतरा है। बिजली कटने से घरों में बंद लोगों को उमस से भीषण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा में सोमवार को 6 घंटे की अघोषित कटौती ने खूब परेशान किया। शहर में अभी गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिन लोगों को गर्मी और उमस जैसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा। शहर में मॉनसून के आगमन को लेकर अभी कोई अलर्ट नहीं आया है।

सोमवार सुबह 9 बजे ही पारा 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, 10 बजते ही पारा 46 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। झुलसाती हवाओं की वजह से गर्मी की छुट्टी के बावजूद शाम को भी बच्चे खेलने नहीं निकल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, मई में सबसे ज्यादा गर्मी रहती है लेकिन इस साल जून में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री को भी पार कर रहा है। आने वाले एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान 30 से 33 के बीच और अधिकतम तापमान 45 से 46 के बीच बने रहने का अनुमान है। हीटवेव चलने को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी के अनुसार 18 जून 2024 की रात अन्य दिनों से अधिक गर्म रहेगी। 21 जून तक हीटवेव का असर रहेगा।

कुछ इस प्रकार का तापमान रहने की है संभावना (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
दिनांक     अधिकतम     न्यूनतम
17 जून          46              33
18 जून          46              33
19 जून          45              32
20 जून          45              32
21 जून          43              32
22 जून          42              30
23 जून          42              30

क्या कहते हैं डॉक्टर

  • सुबह 11 बजे से पहले और रात 7 बजे के बाद ही घरों से निकलें। जरूरी न हो तो दोपहर को घरों से न निकलें।
  • घर से निकलते समय दो लीटर पानी की बोतल साथ लेकर निकलें।
  • धूप में सिर को सफेद कपड़े या हल्के रंग के कपड़े से कवर करें।
  • काले रंग के कपड़े पहनने से बचें।
  • स्ट्रीट फूड न खाएं।

अघोषित बिजली कटौती अथवा फॉल्ट जो भी हो, आखिर इस झुलसाती गर्मी में उपभोक्ता ही हो रहा है परेशान
झुलसाती गर्मी के बीच अघोषित कटौती ने लोगों को बेहाल कर रखा है। सोमवार को शाम पांच बजे तक शहर के कई क्षेत्रों में दो से छह घंटे तक कटौती हुई । कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार की ट्रिपिंग से लोग परेशान हैं। उधर, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि गर्मी में बिजली आपूर्ति के साथ फॉल्ट के मामले बढ़ गए हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी कटौती से कोई राहत नहीं मिल रही है। बिजली कटौती संग लो वोल्टेज की भी समस्या आ रही है। विद्युत निगम ने गर्मी शुरू होने से पहले दावा किया था कि उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति दी जाएगी। इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन पारा चढ़ते ही दावा की हकीकत सामने आ गई। कारण अघोषित बिजली कटौती अथवा फॉल्ट जो भी हो, आखिर इस झुलसाती गर्मी में उपभोक्ता ही परेशान हो रहा है।

लोगों का आरोप है कि टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। एक उपभोक्ता ने बताया कि शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। पिछले दो से तीन हफ्ता से औसतन तीन घंटे कटौती हो रही है। बिजली कटौती के साथ ही वोल्टेज की समस्या भी आ रही है।

  • UPPCL MEDIA

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    ⚡ 40 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग का JE और संविदाकर्मी गिरफ्तार

    एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप, विभाग में खलबली संवाद सूत्र, शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) बिजली चोरी का मुकदमा समाप्त करने के नाम पर 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए…

    राष्ट्रीय विद्युत नीति–2026 का मसौदा जारी, बिजली क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी

    नई दिल्ली। विद्युत मंत्रालय ने राष्ट्रीय विद्युत नीति–2026 का नया मसौदा जारी कर दिया है। इस नीति का उद्देश्य विकसित भारत–2047 के लक्ष्य को साकार करने के लिए देश के…

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights