
मुज़फ्फरनगर। मीरापुर के मोहल्ला मुश्तर्क निवासी संविदाकर्मी लाइनमैन गोविंदा सैनी का बिजली के खंभे से उतरते समय पैर फिसल गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मीरापुर बिजलीघर पर मोहल्ला मुश्तर्क निवासी 30 वर्षीय संविदा लाइनमैन गोविंदा के रूप में मीरापुर बिजलीघर पर कार्यरत था। रविवार शाम मोहल्ला बेरी बाग में बिजली के तारों में आग लगकर टूटने की खबर बिजलीघर पर दी गई, तब गोविंद लाइन ठीक करने के लिए शटडाउन लेकर पहुंच गया। लाइन ठीक कर खंभे से उतरते समय उसका पैर फिसल गया। तब वह जमीन पर गिरकर घायल हो गया।
क्या है पूरा मामला
रविवार को 4 बजे मोहल्ला बेरीबाग में बिजली के तारो में आग लगकर टूटने की खबर बिजलीघर पर पहुंची तब गोविन्दा लाईन ठीक करने के लिए शट डाउन लेकर लाईन ठीक करने पहुंच गया। लाईन ठीक करने के बाद जब वह खम्भे से उतर रहा था। उसी दौरान किसी कारण से उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलते ही वह जमीन पर गिरकर गम्भीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगो ने उसे उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सक को दिखाया लेकिन उसकी हालत गम्भीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। मीरापुर से मेरठ ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर बिजली विभाग के अवर अभियन्ता व उपखण्ड अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गये। मीरापुर से मेरठ ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। परिजन शव को घर ले गए। थाना पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर उनके पास नहीं आई है।