लखनऊ। चिनहट डिविजन अन्तगर्त शिवपुरी पावर हाउस अधीनस्थ न्यू एकता नगर, नियर बी डी एस भट्टा, हरदासी खेड़ा, चिनहट, लखनऊ में अवर अभियन्ता निलेश रस्तोगी ने विद्युत नियामक आयोग ने जारी किया आदेश को खारिज करते हुए 35 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर की योजना को दर किनार करते हुए अभिषेक नामक व्यक्ति को पंडित दिनेश कुमार द्वारा लगाया गया 25 केवीए के ट्रासफार्मर से दे दिया, आखिर कैसे यह कारनामा हुआ जबकि उपरोक्त ट्रासफार्मर पहले से ही 23 केबीए की लोड था, यहीं नहीं पूरा क्षेत्र 35 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर की योजना में आता है।स्थानीय निवासीयों के अनुसार सम्बन्धित अवर अभियन्ता की यह मेहरबानी रूपया 25000/- है, जो आवेदक अभिषेक द्वारा उपलब्ध कराया गया। यदि स्थानीय निवासीयों की बात को हम एक सिरे से नकार भी देते है, तो अवर अभियन्ता निलेश रस्तोगी ने 35 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर की योजना को दर किनार करने की कोई ठोस कारण समझ में नहीं आता।बात यहीं खत्म नहीं होती, यहां पर बिजली विभाग ने अभिषेक जिनका पता है न्यू एकता नगर, नियर बी डी एस भट्टा, हरदासी खेड़ा, चिनहट, लखनऊ है, नामक उपभोक्ता के यहां विष्णु नरायण पाण्डेय (मीटर संख्या सी- 59263) एवं विष्णु नरायण पाण्डेय, जिनका पता 269, हिम स्टेट कालोनी, देवा रोड़, चिनहट, लखनऊ है, नामक उपभोक्ता के यहां अभिषेक (मीटर संख्या सी- 59649) नाम का मीटर लगा दिया जाता हैं।विभाग द्वारा इस प्रकार की लापरवाही कैसे हो गई, यह समझ के परे है, क्योकिं विभाग की गलती को सुधारने के लिए उपभोक्ताओं की चप्पल धिस जाती है।
उत्तर प्रदेश में घाटे में चल रहा बिजली विभाग, सिर्फ चार साल में 29 हजार करोड़ का नुकसान
पावर कार्पोरेशन साल दर साल घाटे की ओर से बढ़ रहा है। स्थिति यह है कि वर्ष 2024-25 में घाटा बढ़कर करीब 1.18 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। पिछले…