
लखनऊ । चंद्रिका देवी कठवारा गांव के विद्युत उपकेंद्र में तैनात संविदा कर्मी ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान देने का मामला प्रकाश में आया है।
बताते चले कि बीते 10 मई को बीकेटी दिव्यां अंतर्गत चंद्रिका देवी कठवारा विद्युत उपकेंद्र से अहिबरनपुर उपकेंद्र में स्थानांतरण हुआ था, जिसके कारण लगातार मानसिक तनाव से गुजर रहा था। अपना स्थानांतरण रुक्मणी के लिए लगातार संविदा कर्मी गुलाब अधिकारियों के चक्कर लग रहा था लेकिन उसका स्थानांतरण नहीं रख सका।
कल ही चंद्रिका देवी कठवारा विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता अजय कुमार, एसएसओ सहित अन्य विद्युत कर्मचारियों ने संविदा कर्मी गुलाब के घर में छापा कर विद्युत चोरी पकड़ी गई थी, इसके साथ ही इसके साथ ही अवर अभियंता मीटर उखाड़ ले गए।
विभाग के कार्य प्रणाली से दुखी विद्युत संविदा कर्मी गुलाब ने नंदना क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे कूद कर दी अपनी जान दे दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिवार के लोगों ने कहा संविदा कर्मी कई दिनों से स्थानांतरण होने की वजह से परेशान और जेई व अन्य विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायेंगे।
उपरोक्त हादसा बीकेटी थाना क्षेत्र के नंदन क्रॉसिंग के पास हुआ।