“बिजली नहीं तो वोट नहीं” के नारे लगाकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, करेंगे चुनाव का बहिष्कार

गोण्डा। आजादी के इतने वर्षों बाद भी गांव में बिजली की व्यवस्था न होने से खफा ग्रामीणों ने “बिजली नहीं तो वोट नहीं“ के नारे लगाकर बुधवार सुबह प्रदर्शन किया और चुनाव के वहिष्कार की घोषणा की है। लोगो ने कहा की गाँव मे बिजली नहीं होने से मोबाइल तक नहीं चार्ज हो पाती है और अन्य तमाम कार्य बाधित हो रहे है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया की अनेक बार सम्बंधित विभाग के जिम्मेदारो समेत जनप्रतिनिधियों से लिखित व मौखिक तौर पर बिजली लगवाने की अपील हुई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

पूरा मामला रुपईडीह ब्लॉक के भोपालपुर ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है। यहाँ के भोपालपुर ख़ास व महावत डेरा मजरे मे आज तक लोगो को बिजली नसीब नहीं हुई। हो रही परेशानी से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को गाँव मे प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया। रोहित, पहलवान, तुलसीराम, सत्यनरायन, बीपत, अवधेश, संजू देवी, ललिता, गुड़िया, मानी देवी, पूनम, गौरीशंकर, मोतीलाल, नवरंग सिंह, हिटलर, सालिकराम, तुफैल, राकेश, आमिर खान, अमृतलाल आदि लोगों का कहना है कि यहाँ विजली के लिए लगातार कई वर्षो से वह सभी और उनके प्रधान संघर्ष कर रहे हैं। इस समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों सहित विभागीय आलाधिकारियों से गुहार लगाई गई। सभी तरफ से बिजली लगवाने का आश्वासन भी मिला, लेकिन अबतक गाँव मे बिजली नहीं आई।

जिम्मेदारो द्वारा किए गये वादे के अबतक पूर्ण न होने पर तंग आकर ग्रामीणों ने वोट के बहिष्कार का मन बना लिया है। लोगों का सीधा कहना है, कि विजली की मांग हमलोग कई वर्षों से लगातार कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिम्मेदारो द्वारा किए गए झूठे वादे से अब लोग उब चुके हैं।

प्रधान प्रतिनिधि कमलेश पासवान ने बताया कि दोनों मजरो को मिलाकर करीब 190 घर है और दोनों जगह की आबादी लगभग 900 है। बताया की साल 2014 से यहाँ जगह जगह पोल खडे है लेकिन उनपर तार, केबिल व ट्रांसफर्मर लगाकर गाँव मे अभी तक विजली आपूर्ति नहीं पहुँचाई गई, जबकि उन्होंने कई बार लिखा पढ़ी की है। इस दशा मे लोगों को अनेक परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताया की पंचायत घर व सामुदायिक शौचालय तो बना है लेकिन विजली उपलब्ध न होने से तमाम दिक्क़त आती है।

cropped-UPPCL.png
  • UPPCL Media

    UPPCL Media

    सर्वप्रथम आप का यूपीपीसीएल मीडिया में स्वागत है.... बहुत बार बिजली उपभोक्ताओं को कई परेशानियां आती है. ऐसे में बार-बार बोलने एवं निवेदन करने के बाद भी उस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है, ऐसे स्थिति में हम बिजली विभाग की शिकायत कर सकते है. जैसे-बिजली बिल संबंधी शिकायत, नई कनेक्शन संबंधी शिकायत, कनेक्शन परिवर्तन संबंधी शिकायत या मीटर संबंधी शिकायत, आपको इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कोई भी परेशानी आ रही और उसका निराकरण बिजली विभाग नहीं कर रहा हो तब उसकी शिकायत आप कर सकते है. बिजली उपभोक्ताओं को अगर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई, बिल या इससे संबंधित किसी भी तरह की समस्या आती है और आवेदन करने के बाद भी निराकरण नहीं किया जाता है या सर्विस खराब है तब आप उसकी शिकायत कर सकते है. इसके लिए आपको हमारे हेल्पलाइन नंबर 8400041490 पर आपको शिकायत करने की सुविधा दी गई है.... जय हिन्द! जय भारत!!

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    भ्रष्टाचार में डूब चुकी UPPCL की विद्युत प्रणाली से दूर रहने की अपील!

    सोशल मीडिया पर UPPCL द्वारा आंधी-बारिश में बिजली से सावधान रहने के लिये 4 बिन्दुओं की अपील की गई है। जबकि आम आदमी अपने होशो-हवास में यह सब अच्छी तरह…

    “एक तरफ घी तो दूसरी तरफ डालडा भी नसीब नहीं” … यह नजारा है विद्युत वितरण दुबग्गा, अमौसी का

    हिमान्शु गौंड़ व मेराज नामक आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी, लाइन कर्मचारी है… इनसे तो किसी भी दशा में लिखा पढ़ी का कार्य कराया ही नहीं जा सकता… लेकिन अधिशासी अभियंता विशाल…

    सुरक्षा उपकरणों के अभाव में कार्य करने के दौरान बिजली पोल से गिर कर अकुशल संविदा कर्मी इलाज के दौरान मौत

    सुरक्षा उपकरणों के अभाव में कार्य करने के दौरान बिजली पोल से गिर कर अकुशल संविदा कर्मी इलाज के दौरान मौत

    “एक तरफ घी तो दूसरी तरफ डालडा भी नसीब नहीं” … यह नजारा है विद्युत वितरण दुबग्गा, अमौसी का

    “एक तरफ घी तो दूसरी तरफ डालडा भी नसीब नहीं” … यह नजारा है विद्युत वितरण दुबग्गा, अमौसी का

    नियम विरुद्ध बिजली कनेक्शन देने पर अवर अभियन्ता को हटाया

    नियम विरुद्ध बिजली कनेक्शन देने पर अवर अभियन्ता को हटाया

    महिला पॉलिटेक्निक पर कार्यरत अकुशल आउटसोर्सिंग संविदा कर्मी 11 हजार लाइन की फाल्ट बनाते समय गिरकर दर्दनाक मौत

    महिला पॉलिटेक्निक पर कार्यरत अकुशल आउटसोर्सिंग संविदा कर्मी 11 हजार लाइन की फाल्ट बनाते समय गिरकर दर्दनाक मौत

    गुरु कृपा के लिये सरकारी कैमरे के समक्ष नोटों की गड्डियों की लेन-देन का खेल!

    गुरु कृपा के लिये सरकारी कैमरे के समक्ष नोटों की गड्डियों की लेन-देन का खेल!

    बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा लाइनमैन अखिलेश की दर्दनाक मौत

    बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा लाइनमैन अखिलेश की दर्दनाक मौत
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA