
झांसी। तीन महीने से भुगतान नहीं होने पर ट्रैवल एजेंसी संचालक ने बुधवार को अफसरों के लिए लगे वाहनों का संचालन बंद कर दिया। इसके चलते अफसर पैदल ही दफ्तर पहुंचे। विभागीय अधिकारी एजेंसी का भुगतान कराने में जुटे हुए हैं।
बिजली विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता सहित 14 अधिकारियों को विभागीय कार्य के लिए चार पहिया वाहन दिए गए हैं। इन वाहनों का संचालन एक प्राइवेट एजेंसी द्वारा किया जाता है। मगर बिजली विभाग ने तीन महीने से ट्रैवल एजेंसी को वाहनों के किराये का भुगतान नहीं किया है। ट्रैवल एजेंसी के विभाग पर 15 लाख रुपये बकाया हैं। इसके चलते बुधवार को एजेंसी संचालक ने वाहनों का संचालन नहीं कराया।
अधिकारियों के आवास और कार्यालयों से वाहनों को वापस बुला लिया गया। इसके चलते अफसर सकते में आ गए। ट्रैवल एजेंसी संचालक से बातचीत करने और जल्द ही भुगतान का आश्वासन देने के बाद भी संचालक वाहन भेजने को तैयार नहीं हुआ। इस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भुगतान करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया।
मुख्य अभियंता राजीव माहेश्वरी ने बताया कि ट्रैवल एजेंसी संचालक से बातचीत की जा चुकी है। भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सप्ताह भर के भीतर ही भुगतान करा दिया जाएगा।