
उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह खेत में गेहूं की फसल काटने गया किसान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। किसान की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। घटना के बाद मृतक के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
बताते चले कि आसीवन थाना क्षेत्र के ग्राम मुन्नुखेड़ा निवासी 65 वर्षीय दिनेश सिंह शनिवार सुबह फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ग्राम मतलबपुर खेत में खड़ी गेहूं की फसल काटने पहुंचा था। इसी दौरान खेत में पहले से बिजली का तार टूटा पड़ा था। सप्लाई चालू होने के चलते दिनेश हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
इस दौरान आसपास के खेतों में गेहूं की फसल काट रहे किसानों ने देखा तो उन्होंने घटना की जानकारी विद्युत विभाग और दिनेश के परिजनों को दी। सूचना के बाद बिजली विभाग ने सप्लाई बंद की। सूचना पर फतेहपुर चौरासी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। किसान की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है।
किसानों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के चलते आये दिन हादसे होते रहते हैं,लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है। बता दे हाई टेंशन लाइन की चिंगारी गिरने से अब तक जनपद में सैकड़ो बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी है।