
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिला में होली के दिन लाट साहब का जुलूस निकालने की परम्परा है, ऐसे में लाट साहब के जुलूस वाले मार्ग पर किसी तरह का हादसा न हो.. इसके लिए बिजली विभाग भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। बिजली विभाग ने जुलूस मार्ग पर स्थित 64 ट्रांसफार्मर को कवर कराया है। 199 खंभों पर पन्नी लगा दी गई है। 12 जगहों पर ढीले तारों को ठीक करा दिया गया। अधीक्षण अभियन्ता ने दावा किया है कि, जुलूस के दौरान बिजली विभाग की तरफ से किसी तरह की बाधा नहीं आएगी।
लाट साहब का जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी विभागों को अलर्ट कर दिया जाता है। जुलूस पानी का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। ऐसे में बिजली विभाग पर बड़ी जिम्मेदारी होती है। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह के निर्देश पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने जुलूस के दौरान किसी तरह की बाधा न आए। इसके लिए तैयारियां शुरू दी हैं।
शहर में दो लाट साहब के बड़े जुलूस निकाले जाते हैं। ऐसे में जुलूस वाले मार्ग पर किसी तरह का हादसा न हो, इसके लिए बिजली विभाग की तरफ से 64 ऐसे ट्रांसफार्मर को चिन्हित किया है। जो रोड किनारे रखे हैं। ऐसे ट्रांसफार्मर को विभाग द्वारा पन्नी से कवर कराया गया है। ताकि जुलूस में चल रहे लोग ट्रांसफार्मर तक न पहुंच सके। इसी तरह जुलूस के मार्ग पर 199 खंभे भी चिन्हित किए गए हैं। जिसके ऊपर पन्नी लपेट दी गई है। बिजली विभाग लगातार नजर बनाए हुए है कि, अगर कोई गला हुआ या जर्जर खंभा लगा है तो उसको बदलने की भी कार्रवाई की जा रही है।
एक जुलूस में लाट साहब को भैंसागाड़ी और दूसरे में वाहन पर बैठाकर निकाला जाता है। इसलिए जुलूस के मार्ग पर 12 जगहों पर बिजली के ढीले तारों को ठीक कराया गया है। होली पर्व के दौरान अगर कहीं भी ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिलती है तो उसके लिए पहले से नए ट्रांसफार्मर की भी व्यवस्था कर ली गई है। सूचना मिलते ही नये ट्रांसफार्मर लगवाकर बिजली सप्लाई में बाधा नहीं आने दी जाएगी।