
लखनऊ। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के तत्वावधान में सोमवार से 49वीं अंतरडिस्काम एवं परियोजना ट्वेटी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह का आयोजन चौक स्टेडियम पर प्रातः 10ः00 बजे से चौक स्टेडियम लखनऊ में किया जायेगा।
उद्घाटन मुकाबला मेजबान मध्यांचल व परीक्षा पनकी झांसी के बीच खेला जायेगा । फाइनल मुकाबला सात मार्च को खेला जाएगा। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश बिजली विभाग से जुड़ी नौ टीमें हिस्सा ले रही हैं।
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के क्रीड़ा सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता ट्वेंटी-20 फार्मेट में लाल गेंद से खेली जाएगी । खराब मौसम और अत्यधिक बारिश के बावजूद आयोजनकर्ताओं ने मैच को आयोजित कराने की तैयारियां कर रखी हैं। प्रतियोगिता में पिछली विजेता हरदुआगंज और उपविजेता पश्चिमांचल (मेरठ) के अलावा दक्षिणांचल (आगरा), मेजबान मध्यांचल (लखनऊ), पूर्वांचल (प्रयागराज), केस्को (कानपुर), परिछा / पनकी (झांसी), ओबरा और अनपरा की बिजली विभाग की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) अजय कुमार श्रीवास्तव होंगे, जबकि वरिष्ठ अतिथि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक (वाणिज्य) योगेश कुमार होंगे और प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगरौत (प्।ै) होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक (का०प्र० एवं प्रशा०) विकास चंद्र अग्रवाल होंगे समापन समारोह आगामी 7 मार्च को शाम 3ः00 बजे चौक स्टेडियम लखनऊ में होगा।
मध्यांचल टीम प्रदीप वर्मा (कप्तान), भविष्य कुमार सक्सेना (उपकप्तान), हिमांशु वार्ष्णेय, प्रशांत गुप्ता, पवन राय, सौरभ सक्सेना, सुजीत कुमार, राम प्रकाश, विपिन गौतम, रविकांत पाण्डेय, गोंड, विकास कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह एवं ब्रजेश यादव । सुरक्षित खिलाड़ी शारिक जमील, शिवम पटेल, राकेश कुमार, अंकित शर्मा एवं पंकज सिंह ।