
रामपुर। जनपद रामपुर में उपभोक्ता अभी भी एममुश्त योजना से पूरी तरह से नहीं जुड़ पा रहे हैं। अभी सिर्फ 2404 बिजली चोरों ने इस योजना का लाभ लिया है। जबकि अभी अधिकांश लोग इस योजना से वंचित हैं। बताया जा रहा है कि विभागीय प्रचार-प्रसार की लापरवाही से अभी तक यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी है।
रामपुर में मौजूदा समय में 20955 हजार बिजली उपभोक्ता चिन्हित किए गए हैं जो लाभ पाने के दायरे में आ रहे हैं। बिजली विभाग ने इनको चिन्हित करने के साथ लाभ दिलाने के लिए आगे आने को कहा था। रामपुर में काफी संख्या में बिजली चोर और सामान्य बकायेदार हैं। अभी अधिकांश लोगों को बिजली की इस योजना के बारे में जानकारी नहीं है। जिस वजह से लोग नहीं आ पा रहे हैं। पिछले दिनो बिलासपुर गेट के एक अवर अभियन्ता को योजना में लापरवाही दिखाने को लेकर नोटिस मांगा गया था। बावजूद इसके अभी तक बिजलीघरों में एकमुश्त समाधान योजना से अधिकारी और कर्मचारी लोगों को जोड़ नहीं पा रहे हैं।
खास बात यह है कि सामान्य बकायेदार रामपुर में 2.18 लाख चिन्हित हैं। जिनमें से अभी तक 43 हजार 570 लोगों को ही इसका लाभ मिल सका है। एक तिहाई लोग ही इससे लाभांवित हो सके हैं। अधिशासी अभियन्ता इमरान खान ने बताया कि इसके लिए विभाग पूरी तरह से लगा हुआ है। किसी भी तरह से योजना को परवान चढ़ाया जाएगा।