लखनऊ। रामपुर की जिला न्यायालय ने बुधवार को सपा सांसद आजम खान, उनकी पत्नी विधायक तंजीन फातिमा और पुत्र विधायक अब्दुल्ला आजम के विरुद्ध गैरजमानती वांरट जारी कर दिया है।
ये है मामला
यह मामला आजम के पुत्र अब्दुल्ला आजम के जन्म प्रमाणपत्र से जुड़ा हुआ है। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने आजम खान और उनके पूरे परिवार के खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। रामपुर एडीजे-छह के न्यायालय में आज न तो अब्दुल्ला आजम पहुंचे और न ही उनके पिता आजम खान व मां तंजीन फातिमा। न्यायालय कक्ष में तीनों के प्रस्तुत न होने के मामले को एडीजे-छह ने गम्भीरता से लिया और तीनों के विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी कर दिया।
अगली सुनवाई की तारीख दो दिसम्बर तय की गयी
इस मामले में एडीजे-छह की ओर से अगली सुनवाई की तारीख दो दिसम्बर तय की गयी है। अब्दुल्ला आजम पर दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने का आरोप है। इस पर ही न्यायालय में मुकदमा चल रहा है।
हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ के रूप में कार्य करती है। इसके साथ ही हमारा मानना है कि पत्रकार एक विपक्ष का का कार्य करती है।
यूपीसीएल मीडिया नामक व्हाट्सप्प ग्रुप की शुरूवात ऊर्जा क्षेत्र के लिए समाचार संकलन का कार्य कर रहे कुछ पत्रकार, जिसमें प्रमुख रूप से अविजित आन्नद, वेद प्रकाश, रवि शर्मा व आकिब शामिल रहे, ने शक्ति भवन, लखनऊ परिसर में किया, उस समय किसी भी प्रकार को यह अंदाजा नहीं था, कि कुछ ही समय में यूपीसीएल मीडिया व्हाट्सप्प गु्रप विभाग में इतना लोक प्रिय हो जायेगा।
यूपीसीएल मीडिया व्हाट्सप्प ग्रुप का विभाग में लोकप्रियता को देखते हुए आज यूपीसीएल मीडिया एक व्हाट्सप्प ग्रुप से एक कदम आगे वढ़ाते हुए समाचार क्षेत्र में भी कार्य करना प्रारम्भ किया। यूपीसीएल मीडिया ऊर्जा क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को देखते हुए प्रिंट/वेब संस्करण के रूप में कार्य प्रारम्भ की है। यूपीसीएल मीडिया में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना आप सभी के सहयोग के यह संभव नहीं है।
अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बिजली उपभोक्ता एवं ऊर्जा क्षेत्र के अधिकारीयों के बीच बेहतर सामंजस्य के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!