मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में एक जबर्दस्त सड़क हादसे में राष्ट्रीय स्तर के चार हॉकी खिलाडि़यों की मौत हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमाग्र 69 पर होशंगाबाद और इटारसी के बीच हुआ। इस हादसे में 4 अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर होशंगाबाद-इटारसी के बीच पवारखेड़ा के नजदीक स्विप्ट कार और बुलेरो के बीच भिडंत हो गई। इस हादसे में 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई वहीं 4 अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये सभी हॉकी खिलाड़ी होशंगाबाद में चल रहे अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में शामिल हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक खिलाडि़यों के नाम शाहनवाज खान (इंदौर), आदर्श हरदुआ (इटारसी), आशीष लाल (जबलपुर), अनिकेत (ग्वालियर) शामिल हैं। ये चारों हॉकी खिलाड़ी एमपी एकेडमी भोपाल के खिलाड़ी थी। होशंगाबाद में हुए कल के मुकाबलें में इनका मुकाबला सिवनी – जबलपुर से हुआ था।
हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ के रूप में कार्य करती है। इसके साथ ही हमारा मानना है कि पत्रकार एक विपक्ष का का कार्य करती है।
यूपीसीएल मीडिया नामक व्हाट्सप्प ग्रुप की शुरूवात ऊर्जा क्षेत्र के लिए समाचार संकलन का कार्य कर रहे कुछ पत्रकार, जिसमें प्रमुख रूप से अविजित आन्नद, वेद प्रकाश, रवि शर्मा व आकिब शामिल रहे, ने शक्ति भवन, लखनऊ परिसर में किया, उस समय किसी भी प्रकार को यह अंदाजा नहीं था, कि कुछ ही समय में यूपीसीएल मीडिया व्हाट्सप्प गु्रप विभाग में इतना लोक प्रिय हो जायेगा।
यूपीसीएल मीडिया व्हाट्सप्प ग्रुप का विभाग में लोकप्रियता को देखते हुए आज यूपीसीएल मीडिया एक व्हाट्सप्प ग्रुप से एक कदम आगे वढ़ाते हुए समाचार क्षेत्र में भी कार्य करना प्रारम्भ किया। यूपीसीएल मीडिया ऊर्जा क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को देखते हुए प्रिंट/वेब संस्करण के रूप में कार्य प्रारम्भ की है। यूपीसीएल मीडिया में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना आप सभी के सहयोग के यह संभव नहीं है।
अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बिजली उपभोक्ता एवं ऊर्जा क्षेत्र के अधिकारीयों के बीच बेहतर सामंजस्य के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!