पृथ्वी शॉ 2.0 : वापसी के बाद पहले ही मैच में 32 गेंद पर बना डाला अर्धशतक

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने दमदार वापसी करते हुए रविवार को सैयद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali Trophy) टी-20 टूर्नामेंट में असम के खिलाफ अर्धशतक लगाया. शॉ (Prithvi Shaw) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और महज 32 गेंदों में ही अपना अर्धशतक जड़ दिया

New Delhi: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने दमदार वापसी करते हुए रविवार को सैयद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali Trophy) टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते हुए असम के खिलाफ अर्धशतक लगाया. शॉ (Prithvi Shaw) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और महज 32 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्हें हाल ही में मुंबई की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था. 20 वर्षीय बल्लेबाज पर डोपिंग के कारण 30 जुलाई को आठ महीनों का बैन लगाया था.

वह रविवार को दोबारा खेलने के लिए उपलब्ध हुए. मुंबई ने गुरुवार को मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali Trophy) के दो मैच और फिर सुपर लीग स्टेज के लिए टीम की घोषणा की थी. यह मुंबई का आखिरी लीग मैच है. शॉ ने इससे पहले नेट्स में अभ्यास करने का एक वीडियो भी शेयर किया था. पृथ्वी ने अभ्यास करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा भी था, मैं आज 20 साल को हो गया हूं. मैं इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि आपके सामने पृथ्वी 2.0 हो. आप सभी की शुभकामनाओं और समर्थन के लिए शुक्रिया. मैं जल्दी लौटूंगा.

भारत के युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को डोप टेस्ट में फेल पाया गया था, जिसके बाद उन्हें 15 नवंबर 2019 तक के लिए बैन कर दिया गया था. बीसीसीआई ने डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के चलते उन्हें आठ महीने के लिए निलंबित किया था. बैन होने के बाद पृथ्वी शॉ ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा निलंबित किए जाने से वे निराश हैं, लेकिन वह अपने किए की पूरी जिम्मेदारी लेने को भी तैयार हैं. उन्होंने कहा था, यह इसलिए हुआ क्योंकि मैंने खांसी की दवाई ली थी जिसमें प्रतिबंधित पदार्थ मिला हुआ था जिसके बारे में मुझे जानकारी नहीं थी. मैंने यह दवाई इंदौर में फरवरी 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के दौरान ली थी.

इस युवा बल्लेबाज ने कहा था, मैं उस समय अपने पैर की चोट से वापसी कर चुका था जो मुझे आस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी. मैं इस टूर्नामेंट के जरिए वापसी की चाहत में था लेकिन खेलने की जल्दबाजी में मैंने प्रोटोकॉल को माना नहीं और गलती से वो दवाई पी ली. मैं पूरी गंभीरता से अपनी गलती स्वीकार करता हूं. मैं अभी भी चोट से जूझ रहा हूं जो मुझे पिछले टूर्नामेंट में लगी थी, ऐसे में इस खबर ने मुझे परेशान कर दिया. मुझे इसे मानना होगा और उम्मीद करता हूं इससे खेल जगत को इस बात की प्ररेणा मिलेगी कि भारत में हम खिलाड़ियों को किसी भी तरह की दवाई लेने के मामले में काफी सतर्क रहना होगा और प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

भारत को 2018 का अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले पृथ्वी शॉ ने 4 अक्टूबर 2018 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. जबकि वे इससे पहले ही आईपीएल में अपना करियर शुरू कर चुके थे. शॉ ने अपना पहला आईपीएल मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ 23 अप्रैल 2018 को खेला था. आईपीएल में वे अब तक 25 मैच खेल चुके हैं.

  • रिपोर्ट- यूपीपीसीएल मीडिया डेस्क

    हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ के रूप में कार्य करती है। इसके साथ ही हमारा मानना है कि पत्रकार एक विपक्ष का का कार्य करती है। यूपीसीएल मीडिया नामक व्हाट्सप्प ग्रुप की शुरूवात ऊर्जा क्षेत्र के लिए समाचार संकलन का कार्य कर रहे कुछ पत्रकार, जिसमें प्रमुख रूप से अविजित आन्नद, वेद प्रकाश, रवि शर्मा व आकिब शामिल रहे, ने शक्ति भवन, लखनऊ परिसर में किया, उस समय किसी भी प्रकार को यह अंदाजा नहीं था, कि कुछ ही समय में यूपीसीएल मीडिया व्हाट्सप्प गु्रप विभाग में इतना लोक प्रिय हो जायेगा। यूपीसीएल मीडिया व्हाट्सप्प ग्रुप का विभाग में लोकप्रियता को देखते हुए आज यूपीसीएल मीडिया एक व्हाट्सप्प ग्रुप से एक कदम आगे वढ़ाते हुए समाचार क्षेत्र में भी कार्य करना प्रारम्भ किया। यूपीसीएल मीडिया ऊर्जा क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को देखते हुए प्रिंट/वेब संस्करण के रूप में कार्य प्रारम्भ की है। यूपीसीएल मीडिया में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना आप सभी के सहयोग के यह संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बिजली उपभोक्ता एवं ऊर्जा क्षेत्र के अधिकारीयों के बीच बेहतर सामंजस्य के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    लखनऊ में रामराज्य की हकीकत – महीनों गुजर गए, कार्रवाई के नाम पर जीरो – 30 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी, दो लाख लेकर मामला दबाया , वीडियो होने के बावजूद रिपोर्ट गायब!

    लखनऊ (UPPCL MEDIA विशेष रिपोर्ट)राजधानी लखनऊ में उजागर हुए 30 किलोवाट बिजली चोरी और ₹2 लाख रिश्वत लेकर मामला दबाने के सनसनीखेज प्रकरण को कई महीने बीत चुके हैं, लेकिन…

    सवालों के कटघरे में पुलिस और बिजली विभाग-सिरौली पावर हाउस में तैनात एसएसओ को दरोगा ने दी मां-बहन की गालियां,

    यूपीपीसीएल मीडिया | विशेष रिपोर्ट बिजली गई तो वर्दी उतारकर गाली पर उतर आया सिस्टम! सिरौली पावर हाउस में तैनात एसएसओ को दरोगा ने दी मां-बहन की गालियां … पुलिस…

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights