बक़ंधा/फतेहपुर सदर। तेलियानी विकासखंड क्षेत्र में सड़क किनारे खुले में पड़े ट्रांसफार्मर लोगों की जान के साथ खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं। पत्थरकटा चौराहा, नगर पालिका कार्यालय और मुस्लिम इंटर कॉलेज जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में ये हाईवोल्टेज ट्रांसफार्मर बिना किसी सुरक्षा घेरे के खड़े हैं — जैसे मौत का खुलेआम इंतजाम!

छात्र, राहगीर और दुकानदार — हर कोई रोजाना इनकी चपेट में आने के खतरे के साथ गुजरने को मजबूर है। स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि सालों से शिकायत दर्ज कराने के बावजूद विभाग का रवैया ढुलमुल रहा। नतीजा — कई मवेशी करंट की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं।
🔥 गर्मी में चिंगारी… बारिश में करंट का डर!
तेज गर्मी में ओवरलोड ट्रांसफार्मर चिंगारी उगलते हैं और बारिश में इनके आसपास करंट फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। लोगों का कहना है — “ये ट्रांसफार्मर नहीं, बारूदी सुरंगें हैं!”
📢 अब जागा विभाग, दिया आश्वासन
लगातार शिकायतों और संभावित हादसे को देखते हुए अधीक्षण अभियंता अनिल वर्मा सामने आए हैं।
उन्होंने कहा —
➡ “लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। तेलियानी क्षेत्र के सभी खुले ट्रांसफार्मरों पर लोहे की सुरक्षा जाली लगाई जाएगी।”
➡ कार्यकारी अभियंताओं को तत्काल निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
⚠ पर सवाल यही है — कार्रवाई कब?
क्या विभाग केवल आश्वासन देकर शांत हो जाएगा या फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार है?
यूपीपीसीएल मीडिया की नज़र इस मुद्दे पर बनी रहेगी…
👉 जनता से अपील —
⚠ आसपास अगर कोई खुला ट्रांसफार्मर, टूटे तार, या खंभा दिखे तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं
📩 यूपीपीसीएल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भेजें — हम आपकी आवाज़ उठाएंगे!








