🔥 यूपीपीसीएल मीडिया का सवाल: क्या संविदा कर्मी यूँ ही पिटते रहेंगे?
उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के कासिफ अली सराय में शुक्रवार को बिजली विभाग की राजस्व वसूली टीम पर उपभोक्ताओं और स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। बकाया बिल वसूली के लिए पहुंचे संविदा कर्मियों को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कनेक्शन काटने के लिए खंभे पर चढ़े कर्मी को लोगों ने पैर पकड़कर नीचे खींच लिया और बाल पकड़कर लात-घूंसों से हमला किया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, सिटी पावर हाउस से बनी राजस्व वसूली टीम में संविदा कर्मी मोनू पटेल, वैभव और सुभाष शामिल थे। टीम जब उपभोक्ता के घर पहुंची और बकाया जमा करने को कहा, तो उपभोक्ता ने भुगतान से साफ इनकार कर दिया। आरोप है कि इसके बाद उपभोक्ता ने गाली-गलौज शुरू कर दी और कुछ ही देर में मोहल्ले के कई लोग इकट्ठा होकर टीम पर टूट पड़े।
हमलावरों ने न सिर्फ मारपीट, बल्कि सरकारी अभिलेख फाड़ दिए, टीम का मोबाइल फोन छीन लिया और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। विरोध करने पर तीनों संविदा कर्मियों को गंभीर चोटें आईं। घायल मोनू, वैभव और सुभाष का उपचार कराया गया।
स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो में हमलावरों को बिजली कर्मियों को पीटते हुए साफ देखा जा सकता है। सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति नियंत्रण में ली।
घटना के बाद संविदा कर्मी थाने पहुंचे और आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, अभिलेख नष्ट करने, मोबाइल छीनने और जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में कार्रवाई की मांग की।
इंस्पेक्टर संजीव कुशवाहा ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। “मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है,” उन्होंने कहा।
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बकाया वसूली के दौरान अक्सर उपभोक्ता धमकी देते हैं, लेकिन इस तरह का खुला हमला सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।








