यूपीपीसीएल में सेवा विस्तार के नाम पर घोटाले की पटकथा! वित्त निदेशक निधि नारंग के बचाव में दोबारा चिट्ठी भेजने से मचा बवाल

शासन की दो-टूक ‘ना’ के बाद भी चेयरमैन की ज़िद क्यों?
क्या निजीकरण की ‘डील’ पूरी कराने का है दबाव?

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन (UPPCL) में निदेशक वित्त निधि कुमार नारंग को तीसरी बार सेवा विस्तार देने की सिफारिश को लेकर जबरदस्त विवाद खड़ा हो गया है। निदेशक वित्त निधि कुमार नारंग को तीसरी बार सेवा विस्तार दिलाने की कोशिशें अब तगड़ा सियासी और प्रशासनिक विवाद बन चुकी हैं। शासन की स्पष्ट असहमति के बावजूद, यूपीपीसीएल चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने एक बार फिर सेवा विस्तार की सिफारिश भेज दी है, जिससे विभाग में उबाल है और कर्मचारियों का आक्रोश सड़कों तक उतरने को तैयार है।


🔥 बिजली कर्मचारियों का सीधा आरोप: यह सेवा विस्तार नहीं, निजीकरण सौदे की तैयारी है!

विद्युत कर्मचारी संगठनों ने इस सिफारिश को निजीकरण की साजिश करार देते हुए यूपीपीसीएल चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने दावा किया कि निदेशक निधि नारंग निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए नियुक्त किए गए ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट ग्रांट थॉर्नटन के बेहद करीबी हैं और गोपनीय दस्तावेज भी उनके साथ साझा कर चुके हैं।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे का आरोप है कि निदेशक नारंग वही अधिकारी हैं जिन्होंने निजीकरण के लिए नियुक्त विवादित कंसल्टेंट ग्रांट थॉर्नटन को फर्जी एफिडेविट के बावजूद क्लीन चिट दी। अमेरिका में करोड़ों की पेनल्टी झेल चुकी इस एजेंसी से नारंग की ‘नजदीकी’ अब सवालों के घेरे में है।

“डॉ. गोयल निजी कंपनियों के इशारे पर काम कर रहे हैं। गोपनीय फाइलें कंसल्टेंट को भेजी जा रही हैं।”
शैलेंद्र दुबे, संयोजक, संघर्ष समिति

🧨 30 जुलाई को शासन ने खारिज किया था प्रस्ताव, फिर 31 जुलाई को दोबारा क्यों भेजा गया पत्र?

शासन के विशेष सचिव राजकुमार ने पहले ही पत्र भेजकर सेवा विस्तार को “अनुचित” ठहराया था। बावजूद इसके 24 घंटे में फिर से सेवा विस्तार की मांग उठना क्या किसी गहरी ‘सांठगांठ’ का संकेत है? 30 जुलाई को ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव राजकुमार ने स्पष्ट शब्दों में सेवा विस्तार प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि “कोई औचित्य नहीं बनता।” बावजूद इसके, यूपीपीसीएल ने 31 जुलाई को एक नया पत्र भेजकर छह महीने का सेवा विस्तार या नए निदेशक के कार्यग्रहण तक नारंग को बनाए रखने की मांग की।

📉 **इतिहास का सबसे बड़ा घाटा: 19,644 करोड़!

और फिर भी वित्त निदेशक वही?**

विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि निदेशक नारंग के कार्यकाल में रिकॉर्ड घाटा दर्ज हुआ — एक ही साल में 19,644 करोड़ रुपये का वित्तीय अंतर। ये आंकड़े बताते हैं कि यह केवल अक्षमता नहीं, बल्कि सुनियोजित वित्तीय चालबाज़ी है।

“इतना बड़ा घाटा निजीकरण को जायज ठहराने की स्क्रिप्ट है।”
अवधेश वर्मा, अध्यक्ष, विद्युत उपभोक्ता परिषद

📬 मुख्य सचिव को संघर्ष समिति का पत्र: सेवा विस्तार रोका जाए!

संघर्ष समिति ने नवनियुक्त मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल को पत्र भेजते हुए मांग की है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति को देखते हुए निधि नारंग को सेवा विस्तार किसी भी कीमत पर न दिया जाए।

📄 यूपीपीसीएल के पांच तर्क जो शासन को भेजे गए:

  1. निदेशक पदों की चयन प्रक्रिया जारी है, जब तक नया चयन न हो, तब तक निरंतरता बनी रहे।

  2. नारंग का अनुभव एनटीपीसी, एमबी पावर, रिलायंस इन्फ्रा जैसी कंपनियों में रहा है।

  3. निजीकरण प्रक्रिया के लिए अनुभवी निदेशक की जरूरत है।

  4. असेट वैल्यूएशन, बैलेंस शीट तैयारी और रेगुलेटर समन्वय जैसे कार्य लंबित हैं।

  5. एनर्जी टास्क फोर्स की समिति में निजीकरण की रणनीति पेश की जा चुकी है, जिसमें निदेशक वित्त की महत्वपूर्ण भूमिका है।

⚠️ कॉस्ट डेटा बुक की आड़ में निजीकरण का खेल?

1 अगस्त को विद्युत नियामक आयोग में हुई गुपचुप बैठक भी विवादों में है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के जरिए कनेक्शन शुल्क 50% तक बढ़ाने की साजिश है, जबकि नियामक प्रक्रिया में यह मसौदा अभी अधूरा है। पावर कॉरपोरेशन और आयोग के बीच हो रही गुप्त बैठकों ने उपभोक्ताओं की चिंता और कर्मचारियों के आक्रोश को और भड़काया है।

🛑 अध्यक्ष महोदय, कृप्या जबाब दीजिए:

  • जब शासन ने “ना” कह दिया, तो चेयरमैन ने किसके कहने पर दोबारा सिफारिश भेजी?

  • क्या वित्तीय घाटे का ढोल पीटकर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने की साजिश हो रही है?

  • क्या ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट से सांठगांठ के लिए ही नारंग को रोके रखना जरूरी है?

🎯  क्या कहना है UPPCL MEDIA का :

“जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी जी पारदर्शिता और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन की बात करते हैं, वहीं ऊर्जा विभाग में अधिकारियों की मनमानी और निजी घरानों से मेलजोल चिंता का विषय है। यदि शासन स्तर पर दोबारा इस सेवा विस्तार को स्वीकृति मिलती है, तो यह जनहित के साथ खुला धोखा होगा।”


🟨 खबर पर नजर बनाए रखें, UPPCL MEDIA लाएगा अगला खुलासा जल्द…
#सेवाविस्तार_विवाद #निधिनारंग #बिजली_विभाग #घोटाला #निजीकरण #UPPCL #मुख्यमंत्रीयोगी #शासन_नीति #BreakingUPNews

cropped-UPPCL.png
  • UPPCL Media

    UPPCL Media

    सर्वप्रथम आप का यूपीपीसीएल मीडिया में स्वागत है.... बहुत बार बिजली उपभोक्ताओं को कई परेशानियां आती है. ऐसे में बार-बार बोलने एवं निवेदन करने के बाद भी उस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है, ऐसे स्थिति में हम बिजली विभाग की शिकायत कर सकते है. जैसे-बिजली बिल संबंधी शिकायत, नई कनेक्शन संबंधी शिकायत, कनेक्शन परिवर्तन संबंधी शिकायत या मीटर संबंधी शिकायत, आपको इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कोई भी परेशानी आ रही और उसका निराकरण बिजली विभाग नहीं कर रहा हो तब उसकी शिकायत आप कर सकते है. बिजली उपभोक्ताओं को अगर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई, बिल या इससे संबंधित किसी भी तरह की समस्या आती है और आवेदन करने के बाद भी निराकरण नहीं किया जाता है या सर्विस खराब है तब आप उसकी शिकायत कर सकते है. इसके लिए आपको हमारे हेल्पलाइन नंबर 8400041490 पर आपको शिकायत करने की सुविधा दी गई है.... जय हिन्द! जय भारत!!

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    करंट लगा, चली गई जान — बिजली विभाग की लापरवाही से शटरिंग कर्मी की मौत

    कानपुर/सरसौल । थाना महाराजपुर क्षेत्र के भारतपुर गांव में बिजली विभाग की लापरवाही एक 35 वर्षीय युवक की मौत का कारण बन गई। शटरिंग का कार्य कर अपने परिवार का…

    आउटसोर्स कर्मचारियों पर शिकंजा – अब सबस्टेशन पर तय उम्र और कार्यकाल सीमा

    लखनऊ | मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि. की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल ने आउटसोर्स एजेंसियों के जरिए तैनात कर्मचारियों को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स और उच्च…

    गंजडुंडवारा में 8 लाख की बिजली केबल चोरी! ठेकेदार हक्का-बक्का, लोगों में दहशत

    गंजडुंडवारा में 8 लाख की बिजली केबल चोरी! ठेकेदार हक्का-बक्का, लोगों में दहशत

    ⚡ बिजली विभाग की घोर लापरवाही! खुले ट्रांसफॉर्मर से चिपककर मासूम की दर्दनाक मौत

    बिजली कर्मियों पर हमला: महिला-बच्चों समेत पूरे परिवार ने घेरा, ईंटों से पीटा, FIR दर्ज

    बिजली कर्मियों पर हमला: महिला-बच्चों समेत पूरे परिवार ने घेरा, ईंटों से पीटा, FIR दर्ज

    🔌 “स्मार्ट मीटर अपडेट” के नाम पर बड़ा UPI स्कैम – 91 हजार की लूट!

    🔌 “स्मार्ट मीटर अपडेट” के नाम पर बड़ा UPI स्कैम – 91 हजार की लूट!

    🟥 भ्रष्टाचार पर अभयदान: जब इंजीनियर नहीं, पत्रकार बना पावर ब्रोकऱ!

    🟥 भ्रष्टाचार पर अभयदान: जब इंजीनियर नहीं, पत्रकार बना पावर ब्रोकऱ!

    “नशे में मौत से खेल! ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा युवक – 15 मिनट तक हंगामा”

    “नशे में मौत से खेल! ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा युवक – 15 मिनट तक हंगामा”
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA