🔴 UPPCL MEDIA रिपोर्ट (विशेष)
📌 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग अलर्ट — 29 जुलाई 2025
लखनऊ | यूपीपीसीएल मीडिया डेस्क
👉 मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल, I.A.S. ने एक सख्त निर्देश जारी करते हुए सभी अधिशासी अभियंताओं एवं उपखंड अधिकारियों को आदेशित किया है कि वे 29 जुलाई 2025 को सायं 8:30 बजे आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) में अनिवार्य रूप से जुड़ें।
👉 इस वीसी का मुख्य उद्देश्य पूर्व 1912 पर दर्ज विद्युत आपूर्ति संबंधित उपभोक्ता शिकायतों की समीक्षा करना है।
👉 सभी ज़ोन — अयोध्या, बस्ती, हरदोई, बरेली, सीतापुर, रायबरेली, गोंडा, लखनऊ मेट्रो और मध्य क्षेत्रों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे न केवल स्वयं उपस्थित रहें बल्कि अन्य अनियमितताओं पर भी फील्ड रिपोर्ट के साथ उपस्थित हों।
👉 खासतौर पर संबंधित बिजली अनियमितताओं की जांच और फील्ड रिपोर्ट की प्रस्तुति VC का प्रमुख एजेंडा है।

📍 निर्देशित क्षेत्र:
अयोध्या | बस्ती | हरदोई | बरेली | सीतापुर | रायबरेली | गोंडा | लखनऊ मेट्रो व मध्य क्षेत्र
⚠️ क्या कहता है यह आदेश?
-
VC में अनुपस्थिति को गंभीर प्रशासनिक लापरवाही माना जाएगा।
-
1912 पोर्टल पर दर्ज हर शिकायत की समीक्षा और समाधान की स्थिति रिपोर्ट अनिवार्य।
🕛 मौखिक आदेशों का दबाव
🔻 रात 12 बजे तक वीसी… दिनभर कभी अधिशासी अभियंता तो कभी SDO लाइन पर…
🔻 सवाल ये भी —
क्या इन इंजीनियरों का कोई निजी जीवन नहीं?
क्या “कार्य संस्कृति” के नाम पर अब “कर्तव्य के चक्रव्यूह” में फँस चुके हैं ये अधिकारी?”
👷♂️ “वीसी ही वीसी — समाधान ज़मीन पर नहीं, मीटिंग रूम में ढूंढे जा रहे हैं!”
💥 UPPCL मीडिया की सलाह —
“बिजली विभाग में जॉइन करने से पहले सौ बार सोचें, क्योंकि यहाँ ड्यूटी नहीं, बलिदान माँगा जाता है!”








