उत्तर प्रदेश सरकार भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट, प्रमुख सचिव ने हीटवेव के दृष्टिगत पानी, बिजली और अस्पतालों को दिए अहम निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दिन पर दिन गर्मी बढ़ती जा रही है। आलम ये है कि कई जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। साथ ही मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। वहीं प्रदेश में भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। प्रमुख सचिव राजस्व पी गुरु प्रसाद ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के जिलाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए हैं।

प्रमुख सचिव ने अनावश्यक बिजली कटौती ना करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आमजनमानस के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान भीषण गर्मी और लू से बीमार होने वाले मरीजों के लिए अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा दवाइयों का स्टॉक रखने के लिए भी कहा गया है। प्रमुख सचिव राजस्व पी गुरू प्रसाद ने सभी डीएम को निर्देश देते हुए कहा कि तापमान में अभी से बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए भीषण गर्मी और लू से बचने के लिए आम जनमानस को जागरूक करना होगा।

प्रमुख सचिव पी गुरु प्रसाद ने बैठक में कहा कि पीने के पानी के संकट को देखते हुए टैंकर्स के माध्यम से जलापूर्ति किया जाए। टैंकरों की मॉनिटरिंग जीपीएस ट्रैकर डिवाइस से की जाए। खुले पार्कों में छाया की व्यवस्था करने के साथ ही मजदूरों के काम में दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच शिथिलता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर प्रातःकालीन सत्र चलाये जाए। साथ ही पेयजल के सभी स्रोतों, संसाधनों की ससमय मरम्मत करा ली जाए।

उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी और लू को देखते हुए प्रमुख रास्तों व अन्य प्रमुख जगहों पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। साथ ही बीमारी की स्थिति में तत्काल इलाज उपलब्ध कराया जाए। आमजनमानस के लिए बिजली और पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अनावश्यक बिजली की कटौती न की जाए। साथ ही प्रमुख सचिव ने मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी को लेकर सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहकर काम करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बुंदेलखंड और विन्ध्य क्षेत्र के जिलों द्वारा मौसम संबंधी अलर्ट पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है।

इसके साथ ही प्रमुख सचिव ने कहा कि बिजली आपूर्ति करने और गर्मी के पीक आवर को देखते हुए बिजली कटौती के समय में परिवर्तन करने के निर्देश दिए हैं। वहीं राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व भानु चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि हीटवेव के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगाये जाने के लिए अभियान चलाया जाए। उन्होंने आमजन को हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए छायादार स्थलों को विकसित करने का निर्देश दिया है।

राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व ने कहा कि अस्पतालों में भीषण गर्मी और लू से बीमार होने वाले मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाई का स्टॉक रखे। साथ हीटवेव के लिए चिकित्सीय व्यवस्था, चिकित्सालयों में फायर सेफ्टी और इलेक्ट्रिक उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर ओआरएस पैकेट की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

राहत आयुक्त ने शॉर्ट सर्किट और चिंगारी से आग लगने की घटनाओं की सम्भावनाओं के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को अत्यधिक सचेत रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को हीट-वेव से प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां पर्याप्त पेयजल और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। राहत आयुक्त ने कहा कि पशुशालाओं में पानी और छाया की उचित व्यवस्था का प्रबंध किया जाए।

  • UPPCL MEDIA

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    मेडा–बिजली विभाग की लापरवाही उजागर! ₹10–10 हजार का जुर्माना नोटिस, एनसीआरटीसी को सख्त चेतावनी

    मेरठ, 05 दिसंबर (प्र.)। शहर की सड़कों पर फैले मलबे, उड़ती धूल और अधूरे निर्माण कार्यों पर आखिरकार नगर निगम का हंटर चला है। नगर निगम ने शहर में फैली अव्यवस्थाओं…

    झांसी का बड़ा बिजली घोटाला — खराब मीटर की सरकारी रिपोर्ट होने के बावजूद ₹73,968 का फर्जी बिल!

    SDO–JE–रीडर पर ₹20,000 की रिश्वत मांगने का आरोप, महीनों से महिला उपभोक्ता को धमकियाँ झांसी/सिजवाहा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) के झांसी क्षेत्र में भ्रष्टाचार का हैरान करने वाला…

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    बिजली बिल के 13.86 लाख रुपये हड़पने वाला कर्मी निलंबित, अब गबन का केस दर्ज

    बिजली बिल के 13.86 लाख रुपये हड़पने वाला कर्मी निलंबित, अब गबन का केस दर्ज

    बिजली चोरी पकड़ी गई तो बोला—मैं यूपी की नहीं, दिल्ली की बिजली चुरा रहा हूं!

    बिजली चोरी पकड़ी गई तो बोला—मैं यूपी की नहीं, दिल्ली की बिजली चुरा रहा हूं!

    ⚡ बिजली विभाग में बड़ा घोटाला! क्लर्क ने हड़पे 14 लाख, अफसरों की मिलीभगत से चलता रहा वसूली खेल ⚡

    ⚡ बिजली विभाग में बड़ा घोटाला! क्लर्क ने हड़पे 14 लाख, अफसरों की मिलीभगत से चलता रहा वसूली खेल ⚡
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights