बिजली चोरी प्रकरण में सपा सांसद बर्क के जवाब से विद्युत विभाग संतुष्ट नहीं … फिर से दिया एक हफ्ते का समय… फिर होगी वसूली की कार्रवाई

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क द्वारा बिजली विभाग को दिए गए जवाब से भी बात नहीं बनी है। बिजली विभाग जवाब से संतुष्ट नहीं है। जवाब में जो दावा किया है उसके दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया है। इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया है। यदि दावा प्रमाणित करने वाले दस्तावेज सांसद नहीं दिखा पाते हैं तो वसूली की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया बिजली विभाग द्वारा शुरू की जाएगी। अधीक्षण अभियंता (विद्युत) विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि सांसद के द्वारा जवाब तो दाखिल किया गया है लेकिन वह जो दावा कर रहे हैं बिजली खर्च का उसके प्रमाण नहीं दिखा सके हैं। प्रमाण देने के लिए एक सप्ताह का समय दे दिया गया है।

संभल । सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के बिजली चोरी के मामले में लगे जुर्माने पर जवाब से विद्युत विभाग संतुष्ट नहीं है। विद्युत विभाग ने प्रमाणित दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा है। आपको बता दे की विद्युत विभाग में 17 दिसंबर को पुराने मी हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए थे और 19 दिसंबर को विद्युत विभाग ने कार्रवाई करते हुए लगभग 16 किलोवाट लोड पकड़ा था। बिजली विभाग में सपा सांसद पर एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था।

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की ओर से विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए जुर्माने को लेकर जवाब दाखिल किया गया है। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता चंदौसी विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सांसद के द्वारा जवाब तो दाखिल कर दिया गया लेकिन उनके जवाब से हम संतुष्ट नहीं है। उनके द्वारा बिजली खर्च करने का कोई प्रमाण नहीं दिखाया गया है, प्रमाण देने के लिए उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है।

उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर सांसद की ओर से कोई प्रमाणित दस्तावेज नहीं दिए जाते हैं तो विभाग जुर्माने की वसूली के लिए आगे की कार्रवाई को शुरू करेगा। आपको बता दें कि 17 दिसंबर को विद्युत विभाग ने पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए थे और 19 दिसंबर को विद्युत लोड चेक करते हुए 16 किलोवाट लोड पकड़ा था।

वहीं सांसद बर्क पर बिजली चोरी के मामले में एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाना संभल में एफआईआर दर्ज की थी, वहीं बिजली कनेक्शन काट दिया था और कार्रवाई के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों को धमकी देने के मामले मेंसांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क सहित तीन तीन लोगों पर भी थाना नखासा में एफआईआर दर्ज हुई थी। सांसद बर्क के घर से 200 मीटर की दूरी पर मौहल्ला खग्गू सराय में प्राचीन श्री कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट 46 साल के बाद 14 दिसंबर को खुले थे।

आपको बता दें कि सांसद बर्क को बिना नक्शा पास कराए अवैध मकान निर्माण के मामले में विनिमय क्षेत्र एसडीएम वंदना मिश्रा ने तीसरा नोटिस जारी किया है, जिसका समय 16 जनवरी को पूरा होगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई प्रशासन करेगा।

cropped-UPPCL.png
  • UPPCL Media

    UPPCL Media

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    सौर ऊर्जा से रोशन होंगे दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 391 दफ्तर

    लखनऊ। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) अपने कार्यालयों को सौर ऊर्जा से रोशन करने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है। एमडी दक्षिणांचल नितीश कुमार के निर्देश पर…

    🚨 ग्रामीण ने मीटर रीडर पर बरसाई गालियां और हाथापाई, विभाग में आक्रोश

    एटा | यूपीपीसीएल मीडियाजैथरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में बिजली विभाग के मीटर रीडर के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, वरना बिजलीघर…

    “कनेक्शन के नाम पर 50 हजार की दलाली! अभियंता रंगेहाथ, पांच अफसरों पर गाज”

    “कनेक्शन के नाम पर 50 हजार की दलाली! अभियंता रंगेहाथ, पांच अफसरों पर गाज”

    मैनपुरी : मंदिर, मस्जिद, कोर्ट परिसर—हर जगह बिजली चोरी, विभाग चुप!

    मैनपुरी : मंदिर, मस्जिद, कोर्ट परिसर—हर जगह बिजली चोरी, विभाग चुप!

    “पलका–भखमऊ में बिजली चोरी का भंडाफोड़, अधिशासी अभियंता बीकेटी की टीम का सर्जिकल स्ट्राइक”

    “पलका–भखमऊ में बिजली चोरी का भंडाफोड़, अधिशासी अभियंता बीकेटी की टीम का सर्जिकल स्ट्राइक”

    रिश्वतखोर संविदाकर्मी का नया हथकंडा – भावनात्मक ब्लैकमेल! सवाल यह है कि सेक्टर-14 न्यू पावर हाउस में आखिर क्या है खास?

    रिश्वतखोर संविदाकर्मी का नया हथकंडा – भावनात्मक ब्लैकमेल! सवाल यह है कि सेक्टर-14 न्यू पावर हाउस में आखिर क्या है खास?

    बदायूं बिजली विभाग में गड़बड़झाला! …..अनियमितताएं, फर्जीवाड़ा और निजी कामों में विभागीय संसाधनों का दुरुपयोग उजागर

    बदायूं बिजली विभाग में गड़बड़झाला! …..अनियमितताएं, फर्जीवाड़ा और निजी कामों में विभागीय संसाधनों का दुरुपयोग उजागर

    ⚡सीएससी काउंटर पर चहेते की ताजपोशी: आदेश की उड़ाई धज्जियाँ, संविदा कर्मी की गुंडागर्दी से हटाया गया पूर्व संचालक

    ⚡सीएससी काउंटर पर चहेते की ताजपोशी: आदेश की उड़ाई धज्जियाँ, संविदा कर्मी की गुंडागर्दी से हटाया गया पूर्व संचालक
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA