उत्तर प्रदेश के इस गांव में छाया अंधेरा, 150 घर पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा बकाया है बिजली बिल…. उपखण्ड अधिकारी ने कटवा दी लाइन

गाजीपुर। सुखदेवपुर गांव में बिजली विभाग द्वारा बकायेदारों से वसूली के लिए सामूहिक रूप से बिजली कटौती की गई. इस दौरान समय पर बिजली का भुगतान करने वाले ग्रामीणों की बिजली भी काट दी गई, जिससे नाराज ग्रामीणों ने विरोध जताया. उपखण्ड अधिकारी ने अनुसार सुखदेवपुर ग्रामसभा में कुल बकाया एक करोड़ रुपए से ज्यादा है।

गाजीपुर जिले के सुखदेवपुर गांव में बिजली विभाग द्वारा बकायेदारों से वसूली के लिए सामूहिक रूप से बिजली काटे जाने के बाद ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई. ग्रामिणों का आरोप है कि विभाग ने उन लोगों की भी बिजली काट दी है, जिन्होंने समय पर बिजली का बिल भुगतान किया था।

यह मामला गाजीपुर के सुखदेवपुर गांव का है, जहां करीब डेढ़ हजार की आबादी है और लगभग 150 घर हैं. बिजली विभाग पर आरोप है कि बकायदारों से वसूली के लिए पूरी गांव की बिजली काट दी गई, जिसमें उन लोगों की भी बिजली चली गई, जिनके पास कोई बकाया नहीं था।

सुखदेवपुर ग्रामसभा गाजीपुर जनपद के सदर तहसील के अंतर्गत आती है. बीते रविवार दोपहर करीब 2ः00 बजे बिजली विभाग ने पूरे गांव की बिजली काट दी. पहले तो लोग इसे लोकल फॉल्ट समझते रहे, लेकिन जब सोमवार की दोपहर तक बिजली बहाल नहीं हुई तो ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ा।

इसके बाद ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीण लोटन इमली पावर हाउस पहुंचे. वहां अधिकारियों ने बताया कि गांव की बिजली बकाए के कारण काटी गई है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से यह सवाल किया कि जिन लोगों ने अपना बिजली बिल समय पर जमा किया है, उनकी बिजली क्यों काटी गई. ग्राम प्रधान ने अधिकारियों को आश्वासन दिया कि बकायेदारों से बिल जमा कराया जाएगा।

उपखण्ड अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि सुखदेवपुर ग्रामसभा में करीब 150 बिजली कनेक्शन हैं, जिन पर कुल बकाया एक करोड़ रुपए से ज्यादा है. विभाग ने कई बार इनसे बिल जमा करने की अपील की थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो गांव की बिजली काट दी गई।

ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों ने लिखित में आश्वासन दिया कि वे विभाग का सहयोग करेंगे और बकायेदारों से बिजली का बिल जमा करवाएंगे. इसके बाद विभाग ने बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी. अब विभाग ने यह भी घोषणा की है कि जल्द ही गांव में बकाया की वसूली के लिए एक कैंप लगाया जाएगा और ओटीएस योजना के तहत ग्रामीणों को लाभ दिया जाएगा।

  • UPPCL MEDIA

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    मेडा–बिजली विभाग की लापरवाही उजागर! ₹10–10 हजार का जुर्माना नोटिस, एनसीआरटीसी को सख्त चेतावनी

    मेरठ, 05 दिसंबर (प्र.)। शहर की सड़कों पर फैले मलबे, उड़ती धूल और अधूरे निर्माण कार्यों पर आखिरकार नगर निगम का हंटर चला है। नगर निगम ने शहर में फैली अव्यवस्थाओं…

    झांसी का बड़ा बिजली घोटाला — खराब मीटर की सरकारी रिपोर्ट होने के बावजूद ₹73,968 का फर्जी बिल!

    SDO–JE–रीडर पर ₹20,000 की रिश्वत मांगने का आरोप, महीनों से महिला उपभोक्ता को धमकियाँ झांसी/सिजवाहा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) के झांसी क्षेत्र में भ्रष्टाचार का हैरान करने वाला…

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    बिजली बिल के 13.86 लाख रुपये हड़पने वाला कर्मी निलंबित, अब गबन का केस दर्ज

    बिजली बिल के 13.86 लाख रुपये हड़पने वाला कर्मी निलंबित, अब गबन का केस दर्ज

    बिजली चोरी पकड़ी गई तो बोला—मैं यूपी की नहीं, दिल्ली की बिजली चुरा रहा हूं!

    बिजली चोरी पकड़ी गई तो बोला—मैं यूपी की नहीं, दिल्ली की बिजली चुरा रहा हूं!

    ⚡ बिजली विभाग में बड़ा घोटाला! क्लर्क ने हड़पे 14 लाख, अफसरों की मिलीभगत से चलता रहा वसूली खेल ⚡

    ⚡ बिजली विभाग में बड़ा घोटाला! क्लर्क ने हड़पे 14 लाख, अफसरों की मिलीभगत से चलता रहा वसूली खेल ⚡
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights