बारावंकी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारावंकी जिला में फतेहपुर स्थित मोहल्ला नालापार उत्तरी में एक गोपनीय सूचना के आधार पर स्वयं उपखण्ड अधिकारी शम्भूनाथ के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी कर तकिया मोहल्ले में एक मकान में अवैध तरीके से ई-रिक्शा की चार्जिंग कर रहे एक बड़े बिजली चोर का पर्दाफाश किया है।
गुरुवार को सुबह-सुबह हुई इस कार्रवाई में जब विद्युत विभाग की टीम पुलिस के साथ पहुंची, तो पाया कि मकान में ताला लगा था। सूचनाओं के आधार पर टीम ने ताला खुलवाया और अंदर जाकर देखा कि डायरेक्ट विद्युत पोल से जोड़ी गई केबल से 34 ई-रिक्शा चार्ज हो रहे थे। जबकि बिजली विभाग को गुमराह करने के लिए दिखावटी मीटर लगाया गया था।








