दिन की बात तो छोड़ दीजिए… अब रातें भी गर्म, हीटवेव के कारण टूटा छह साल का रेकॉर्ड…… आखिर कब आएगा मॉनसून?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सहित लखनऊ में भी लोगों को भयंकर गर्मी व लू का सामना करना पड़ रहा है। रात में भी दोपहर जैसी गर्म हवाएं चल रही हैं। गर्मी इस साल रोज नए रेकॉर्ड बना रही है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 34 और अधिकतम 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले 13 जून 2018 को न्यूनतम तापमान 34 और अधिकतम तापमान 46 दर्ज किया गया था। कूलर और पंखे बेअसर हो रहे हैं। ओवरलोड और ट्रिपिंग की वजह से बिजली कटौती ने हाल बेहाल कर दिया है। दोपहर में सड़कों पर काफी कम ट्रैफिक नजर आ हा है। वहीं, बिजली कटौती ने लोगों को भीषण गर्मी में मुश्किलें बढ़ा दी हैं। घर से बाहर निकलने पर लू का खतरा है। बिजली कटने से घरों में बंद लोगों को उमस से भीषण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा में सोमवार को 6 घंटे की अघोषित कटौती ने खूब परेशान किया। शहर में अभी गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिन लोगों को गर्मी और उमस जैसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा। शहर में मॉनसून के आगमन को लेकर अभी कोई अलर्ट नहीं आया है।

सोमवार सुबह 9 बजे ही पारा 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, 10 बजते ही पारा 46 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। झुलसाती हवाओं की वजह से गर्मी की छुट्टी के बावजूद शाम को भी बच्चे खेलने नहीं निकल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, मई में सबसे ज्यादा गर्मी रहती है लेकिन इस साल जून में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री को भी पार कर रहा है। आने वाले एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान 30 से 33 के बीच और अधिकतम तापमान 45 से 46 के बीच बने रहने का अनुमान है। हीटवेव चलने को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी के अनुसार 18 जून 2024 की रात अन्य दिनों से अधिक गर्म रहेगी। 21 जून तक हीटवेव का असर रहेगा।

कुछ इस प्रकार का तापमान रहने की है संभावना (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
दिनांक     अधिकतम     न्यूनतम
17 जून          46              33
18 जून          46              33
19 जून          45              32
20 जून          45              32
21 जून          43              32
22 जून          42              30
23 जून          42              30

क्या कहते हैं डॉक्टर

  • सुबह 11 बजे से पहले और रात 7 बजे के बाद ही घरों से निकलें। जरूरी न हो तो दोपहर को घरों से न निकलें।
  • घर से निकलते समय दो लीटर पानी की बोतल साथ लेकर निकलें।
  • धूप में सिर को सफेद कपड़े या हल्के रंग के कपड़े से कवर करें।
  • काले रंग के कपड़े पहनने से बचें।
  • स्ट्रीट फूड न खाएं।

अघोषित बिजली कटौती अथवा फॉल्ट जो भी हो, आखिर इस झुलसाती गर्मी में उपभोक्ता ही हो रहा है परेशान
झुलसाती गर्मी के बीच अघोषित कटौती ने लोगों को बेहाल कर रखा है। सोमवार को शाम पांच बजे तक शहर के कई क्षेत्रों में दो से छह घंटे तक कटौती हुई । कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार की ट्रिपिंग से लोग परेशान हैं। उधर, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि गर्मी में बिजली आपूर्ति के साथ फॉल्ट के मामले बढ़ गए हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी कटौती से कोई राहत नहीं मिल रही है। बिजली कटौती संग लो वोल्टेज की भी समस्या आ रही है। विद्युत निगम ने गर्मी शुरू होने से पहले दावा किया था कि उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति दी जाएगी। इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन पारा चढ़ते ही दावा की हकीकत सामने आ गई। कारण अघोषित बिजली कटौती अथवा फॉल्ट जो भी हो, आखिर इस झुलसाती गर्मी में उपभोक्ता ही परेशान हो रहा है।

लोगों का आरोप है कि टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। एक उपभोक्ता ने बताया कि शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। पिछले दो से तीन हफ्ता से औसतन तीन घंटे कटौती हो रही है। बिजली कटौती के साथ ही वोल्टेज की समस्या भी आ रही है।

cropped-UPPCL.png
  • UPPCL Media

    UPPCL Media

    सर्वप्रथम आप का यूपीपीसीएल मीडिया में स्वागत है.... बहुत बार बिजली उपभोक्ताओं को कई परेशानियां आती है. ऐसे में बार-बार बोलने एवं निवेदन करने के बाद भी उस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है, ऐसे स्थिति में हम बिजली विभाग की शिकायत कर सकते है. जैसे-बिजली बिल संबंधी शिकायत, नई कनेक्शन संबंधी शिकायत, कनेक्शन परिवर्तन संबंधी शिकायत या मीटर संबंधी शिकायत, आपको इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कोई भी परेशानी आ रही और उसका निराकरण बिजली विभाग नहीं कर रहा हो तब उसकी शिकायत आप कर सकते है. बिजली उपभोक्ताओं को अगर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई, बिल या इससे संबंधित किसी भी तरह की समस्या आती है और आवेदन करने के बाद भी निराकरण नहीं किया जाता है या सर्विस खराब है तब आप उसकी शिकायत कर सकते है. इसके लिए आपको हमारे हेल्पलाइन नंबर 8400041490 पर आपको शिकायत करने की सुविधा दी गई है.... जय हिन्द! जय भारत!!

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    रात होते ही डूब जाता है जैदपुर! आखिर कब बहाल होगी रोशनी?

    बाराबंकी जिले में मानसून की शुरुआत ने जहां एक ओर लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी है, वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग की तैयारियों की पोल खोल कर रख…

    80 घंटे में भी जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका…. दुकानदारों का हो रहे सामान खराब की जिम्मेदारी किसकी?

    उन्नाव के हसनगंज पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले ग्राम अकबरपुर में पिछले 80 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप है। गांव का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से पचास से अधिक उपभोक्ता…

    बिजली कनेक्शन के विवाद में रिश्तों का कत्ल, कलयुगी बेटे ने मां और बहन पर किया जानलेवा हमला

    बिजली कनेक्शन के विवाद में रिश्तों का कत्ल, कलयुगी बेटे ने मां और बहन पर किया जानलेवा हमला

    बिजली गुल होने से जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन हुई बंद, जिसके कारण मरीज की दर्दनाक मौत

    बिजली गुल होने से जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन हुई बंद, जिसके कारण मरीज की दर्दनाक मौत

    सुरक्षा उपकरणों के अभाव में कार्य करने के दौरान बिजली पोल से गिर कर अकुशल संविदा कर्मी इलाज के दौरान मौत

    सुरक्षा उपकरणों के अभाव में कार्य करने के दौरान बिजली पोल से गिर कर अकुशल संविदा कर्मी इलाज के दौरान मौत

    “एक तरफ घी तो दूसरी तरफ डालडा भी नसीब नहीं” … यह नजारा है विद्युत वितरण दुबग्गा, अमौसी का

    “एक तरफ घी तो दूसरी तरफ डालडा भी नसीब नहीं” … यह नजारा है विद्युत वितरण दुबग्गा, अमौसी का

    नियम विरुद्ध बिजली कनेक्शन देने पर अवर अभियन्ता को हटाया

    नियम विरुद्ध बिजली कनेक्शन देने पर अवर अभियन्ता को हटाया

    महिला पॉलिटेक्निक पर कार्यरत अकुशल आउटसोर्सिंग संविदा कर्मी 11 हजार लाइन की फाल्ट बनाते समय गिरकर दर्दनाक मौत

    महिला पॉलिटेक्निक पर कार्यरत अकुशल आउटसोर्सिंग संविदा कर्मी 11 हजार लाइन की फाल्ट बनाते समय गिरकर दर्दनाक मौत
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA