
पोल से उतरे, सांप ने डसा – लाइनमैन की जान पर बनी… 33 केवी लाइन की पेट्रोलिंग के दौरान हादसा, जेई पहुँचे अस्पताल
फर्रुखाबाद। बिजली लाइन दुरुस्त करने पोल पर चढ़े लाइनमैन शुभम अवस्थी जैसे ही नीचे उतरे, झाड़ियों से निकलकर सांप ने पैर में काट लिया। घटना दहलिया गाँव की 33 केवी लाइन की पेट्रोलिंग के दौरान हुई। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरातफरी मच गई।
साथियों ने आनन-फानन में शुभम को जिला लोहिया अस्पताल पहुँचाया। राजेपुर के जेई हरिओम कुमार भी तुरंत अस्पताल पहुँचे और इलाज की व्यवस्था कराई। फिलहाल शुभम का इलाज चल रहा है।