बिजली विभाग को करोड़ों का कलेक्शन कराने वाली दीदी राजश्री शुक्ला को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आया दिल्ली से बुलावा

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर बाराबंकी की भी एक लखपति दीदी दिल्ली के लाल किले पर होने वाले ध्वजारोहण समारोह में हिस्सेदारी कर इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेंगी. बाराबंकी की इस लखपति दीदी ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को करोड़ों रुपये का कलेक्शन कराया. जिससे उन्हें कमीशन के तौर पर लाखों रुपये मिले. लखपति दीदी के इस कीर्तिमान की वजह से उन्हें दिल्ली के लाल किले पर होने वाले झंडारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिला है।

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस समारोह को दिल्ली जाने के लिए उत्तर प्रदेश से चयनित आठ दीदियों में बाराबंकी की विद्युत सखी राजश्री शुक्ला का नाम भी शामिल है. वह अपने पति हिमांशु त्रिवेदी के साथ 13 अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना होंगी. हिमांशु से राजश्री की शादी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान 2018 में हुई थी. शादी के बाद भी पढ़ाई जारी रखते हुए राजश्री ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया. उसके बाद साल 2019 में वह राधा स्वयं सहायता समूह से जुड़कर काम करने लगीं. उसके बाद साल 2021 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में विद्युत सखी बन गईं।

विद्युत सखी के तौर पर राजश्री ने मेहनत और लगन के साथ कड़ी मेहनत की और तीन साल के कार्यकाल में ही 42,593 उपभोक्ताओं के बिजली के बिल जमा कराए. जिससे मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को 8.86 करोड़ रुपये का राजस्व मिला. इससे राजश्री को भी कमीशन के तौर पर करीब 11.48 लाख रुपये मिले. उनकी इसी उपलब्धि पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें सम्मानित भी किया था।

वहीं लाल किले पर होने वाले के स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए मिले आमंत्रण को लेकर राजश्री और उनके पति हिमांशु त्रिवेदी काफी खुश हैं. उनका कहना है कि वह बहुत किस्मत वाले हैं कि उन्हें 15 अगस्त पर दिल्ली के लाल किला जाने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मेहनत से किए गए काम के चलते उन्होंने करोड़ों रुपए का बिल जमा कराया, जिसके चलते बिजली विभाग को फायदा हुआ और उन्हें भी लाखों रुपए कमीशन का मिला. वह आगे भी ऐसे ही मेहनत करती रहेंगी. दोनों ने सरकार का धन्यवाद किया कि उन्हें इस तरह का मौका मिला।

  • UPPCL MEDIA

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    ⚡ 40 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग का JE और संविदाकर्मी गिरफ्तार

    एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप, विभाग में खलबली संवाद सूत्र, शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) बिजली चोरी का मुकदमा समाप्त करने के नाम पर 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए…

    राष्ट्रीय विद्युत नीति–2026 का मसौदा जारी, बिजली क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी

    नई दिल्ली। विद्युत मंत्रालय ने राष्ट्रीय विद्युत नीति–2026 का नया मसौदा जारी कर दिया है। इस नीति का उद्देश्य विकसित भारत–2047 के लक्ष्य को साकार करने के लिए देश के…

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights