
हरदोई। विद्युत उपकेंद्र का थ्रू-रेट कम होने पर वाणिज्य निदेशक योगेश कुमार ने अवर अभियन्ता के निलंबन और उपखण्ड अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। विगत वर्ष की तुलना पर थ्रू रेट के कम होने पर नाराजगी जताई और उसमे सुधार करने के निर्देश दिए।
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के वाणिज्य निदेशक योगेश कुमार ने 23 अप्रैल को हरदोई जिला में भ्रमण के दौरान विभागीय कार्यों की समीक्षा की थी। समीक्षा के दौरान उन्होंने उपकेंद्रों का थ्रू रेट विगत वर्ष की तुलना में कम पाया था। जिस पर उन्होंने पत्र जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए। उसके अनुसार शहर के सिटी विद्युत उपकेंद्र का थ्रू रेट विगत वर्ष 5.10 से गिरकर 4.84 पर आ गया।
अवर अभियंता आलोक रावत इस संबंध में संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। इसके अलावा विद्युत उपकेंद्र कोयल बाग कालोनी के थ्रू रेट में 14.5 प्रतिशत की कमी पाई गई, जिस पर अवर अभियंता आलोक रावत को निलंबित और उपखण्ड अधिकारी केपी सिंह व आकाश वर्मा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा विद्युत उपकेंद्र ऐजा के थ्रू रेट में 14.04 प्रतिशत कम मिला, जिस पर अवर अभियंता महेंद्र पॉलीवाल को निलंबित और उपखण्ड अधिकारी आशीष श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस, विद्युत उपकेंद्र बेहटा गोकुल में थ्रू रेट 1.78 से घटकर 1.74 तक पहुंचने पर अवर अभियंता मनोज यादव और उपखण्ड अधिकारी आशीष सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा विद्युत उपकेंद्र गुरगुज्जा में 15.99 प्रतिशत थ्रू रेट कम होने पर अवर अभियंता पंकज कुमार जायसवाल को निलंबित करने और उपखण्ड अधिकारी केपी सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। विभाग से पत्र आने के बाद खलबली मची है।
विद्युत उपकेंद्र को प्राप्त बिजली, उसके उपरांत की गई बिलिंग और उपभोक्ता की ओर से जमा किए गए बिल के औसत से थ्रू रेट निकाला जाता है। थ्रू रेट कम होने का कारण बिजली चोरी, कम बिलिंग, लाइन लॉस आदि हैं।