दुकानदारों द्वारा मंदिर परिसर में जुगाड़ से बिजली जलाने पर विद्युत विभाग ने काटी बिजली… मेला कमेटी सदस्य ने विभाग पर विद्युत आपूर्ति के नाम पर धन उगाही का लगाया आरोप

लखनऊ। बख्शी का तालाब क्षेत्र के कठवारा गांव में स्थित आदि शक्ति स्वरूपा मां चंद्रिका मंदिर धाम का विद्युत कनेक्शन विद्युत उप खंड अधिकारी, अवर अभियंता व सब स्टेशन अटेंडेंट द्वारा काट दिया गया। सोमवार दोपहर पहुंचे कर्मचारियों ने मां चंद्रिका देवी मंदिर मेला विकास समिति को बिना सूचना दिए बिजली काट दी। मंदिर कि की सारी व्यवस्था ठप हो गई। वहीं मेला विकास समिति के पदाधिकारियों ने जब विरोध किया तो पुनः कनेक्शन जोड़ा गया।

बख्शी का तालाब के कठवारा गांव में स्थित आदि शक्ति स्वरूपा मां चंद्रिका देवी मंदिर सोमवती अमावस्या पर लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। वहीं दोपहर विद्युत उपखंड अधिकारी इटौंजा राम कुमार यादव, सब स्टेशन अटेंडेंट राहुल गौतम व अवर अभियंता ने मंदिर परिसर का कनेक्शन काट दिया। जिससे मेले में अव्यवस्था फैल गई और दर्शन के लिए कतार में लगे हजारों श्रद्धालु गर्मी से परेशान हो गए।

सब स्टेशन अटेंडेंट पैसों की वसूली करते हैं
इस संबंध में मेला कमेटी के उपाध्यक्ष राम कृपाल सिंह ने बताया की सोमवती अमावस्या के दिन बिना कोई सूचना के मंदिर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार से चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो रही है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। हालांकि मेले में अव्यवस्था होते देखते हुए विद्युत कनेक्शन पुनः जोड़ दिया गया। वहीं दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि सब स्टेशन अटेंडेंट पैसों की वसूली करते हैं जिसके चलते विद्युत कनेक्शन नहीं लेने देते हैं।

विद्युत आपूर्ति के नाम पर धन उगाही का भी आरोप
मेला कमेटी के सदस्य गिरिजा श्रीवास्तव ने बताया कि मेला परिसर में करीब पांच सौ अस्थाई दुकानें है। वहीं उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद भी मेले की दुकानों को विद्युत कनेक्शन नहीं दिया गया और न ही मीटर लगाए गए। उन्होंने चंद्रिका देवी विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एसएसए राहुल गौतम पर दुकानों में हो रही विद्युत आपूर्ति के नाम पर धन उगाही का भी आरोप लगाया है। मेला विकास समिति के महामंत्री अनुराग तिवारी ने बताया कि इस संबंध शासन में लिखित शिकायत की है।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा
मां चंद्रिका देवी मंदिर मेला विकास समिति द्वारा बिना सूचना के सोमवती अमावस्या और चैत्र नवरात्रि से एक दिन पूर्व बिजली का कनेक्शन काटने पर उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है। पत्र में एसडीओ इटौंजा और इंजीनियर सहित अन्य कर्मचारियों की संलिप्तता की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा है।

चंद्रिका देवी मंदिर की लाइट काटे जाने की सूचना के बाद पहुंचे मौके पर चंद्रिका देवी मंदिर की विद्युत व्यवस्था का जायजा लेने अधिक्षण अभियन्ता ए के राय के साथ पहुंचे मुख्य अभियन्ता सुनील कपूर ने कहा कि मंदिर पर विद्युत की कोई परेशानी नहीं होगी। मंदिर के नाम से कनेक्शन है और हर महीने बिल जमा होता है। मंदिर परिसर में लगभग 25 कनेक्शन बाकी जुगाड़ से जला रहे बिजली, जिसको काट कर हटा दिया गया है, इसके साथ ही इटौंजा उपखण्ड अधिकारी और अवर अभियन्ता को निर्देश दिए गये है कि मंदिर परिसर में कैम्प लगाकर दुकानदारों को एक किलो वाट का कनेक्शन लेने के लिए जागरूक करे। मंदिर परिसर में जुगाड़ से बिजली जलाने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि बिना कनेक्शन बिजली जलाने पर नियमानुसार कारवाई होगी।

इटौंजा उपखण्ड अधिकारी रामकुमार यादव एसएसओ राहुल गौतम पर मंदिर परिसर में दुकानदारों को जुगाड़ से बिजली देकर वसूली कराने के आरोप की जांच कराकर विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

cropped-UPPCL.png
  • UPPCL Media

    UPPCL Media

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    सौर ऊर्जा से रोशन होंगे दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 391 दफ्तर

    लखनऊ। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) अपने कार्यालयों को सौर ऊर्जा से रोशन करने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है। एमडी दक्षिणांचल नितीश कुमार के निर्देश पर…

    🚨 ग्रामीण ने मीटर रीडर पर बरसाई गालियां और हाथापाई, विभाग में आक्रोश

    एटा | यूपीपीसीएल मीडियाजैथरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में बिजली विभाग के मीटर रीडर के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, वरना बिजलीघर…

    “कनेक्शन के नाम पर 50 हजार की दलाली! अभियंता रंगेहाथ, पांच अफसरों पर गाज”

    “कनेक्शन के नाम पर 50 हजार की दलाली! अभियंता रंगेहाथ, पांच अफसरों पर गाज”

    मैनपुरी : मंदिर, मस्जिद, कोर्ट परिसर—हर जगह बिजली चोरी, विभाग चुप!

    मैनपुरी : मंदिर, मस्जिद, कोर्ट परिसर—हर जगह बिजली चोरी, विभाग चुप!

    “पलका–भखमऊ में बिजली चोरी का भंडाफोड़, अधिशासी अभियंता बीकेटी की टीम का सर्जिकल स्ट्राइक”

    “पलका–भखमऊ में बिजली चोरी का भंडाफोड़, अधिशासी अभियंता बीकेटी की टीम का सर्जिकल स्ट्राइक”

    रिश्वतखोर संविदाकर्मी का नया हथकंडा – भावनात्मक ब्लैकमेल! सवाल यह है कि सेक्टर-14 न्यू पावर हाउस में आखिर क्या है खास?

    रिश्वतखोर संविदाकर्मी का नया हथकंडा – भावनात्मक ब्लैकमेल! सवाल यह है कि सेक्टर-14 न्यू पावर हाउस में आखिर क्या है खास?

    बदायूं बिजली विभाग में गड़बड़झाला! …..अनियमितताएं, फर्जीवाड़ा और निजी कामों में विभागीय संसाधनों का दुरुपयोग उजागर

    बदायूं बिजली विभाग में गड़बड़झाला! …..अनियमितताएं, फर्जीवाड़ा और निजी कामों में विभागीय संसाधनों का दुरुपयोग उजागर

    ⚡सीएससी काउंटर पर चहेते की ताजपोशी: आदेश की उड़ाई धज्जियाँ, संविदा कर्मी की गुंडागर्दी से हटाया गया पूर्व संचालक

    ⚡सीएससी काउंटर पर चहेते की ताजपोशी: आदेश की उड़ाई धज्जियाँ, संविदा कर्मी की गुंडागर्दी से हटाया गया पूर्व संचालक
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA