मोहम्मद शहजाद ने टी10 लीग में अपने तूफानी तेवर दिखाए, महज 18 गेंदों में अपना अर्धशतक

नई दिल्ली। T10 League 2019 Deccan Gladiators vs Qalandars: अफगानिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने एक बार फिर टी10 लीग में अपने तूफानी तेवर दिखाए हैं। मोहम्मद शहजाद ने महज 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर सनसनी मचा दी। पिछले साल भी मोहम्मद शहजाद ने कुछ आतिशी पारियां खेलकर दर्शकों को मनोरंजन किया था।

मोहम्मद शहजाद की इसी पारी के दम पर उनकी टीम डेक्कन ग्लैडिएटर्स (Deccan Gladiators) को जीत मिली। डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने कलंदर्स (Qalandars) टीम के खिलाफ 18 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली। हालांकि, 21 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर वे आउट हो गए, लेकिन तब तक उनकी टीम अच्छी स्थिति में पहुंच गई थी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने शहजाद की तूफानी फिफ्टी के दम पर 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 128 रन बनाए। इसमें कप्तान शेन वॉटसन के 30 रन और बेन कटिंग के 21 रन शामिल थे। वहीं, 129 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेविड मलान की कप्तानी वाली कलंदर्स की टीम निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 104 रन बना सकी और मैच 24 रन से हार गई।

कलंदर्स की ओर से कप्तान डेविड मलान 25 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। गौरतलब है कि मोहम्मद शहजाद ने पिछले साल भी टी10 लीग में तूफान मचाया था। महज 17 मिनट के खेल में मोहम्मद शहजाद ने 16 गेंदों में 74 रन बनाए थे। मोहम्मद शहजाद ने 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था, जो कि टी10 लीग क्रिकेट का रिकॉर्ड है।

बता दें कि अनुशासनहीनता का हवाला देकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद शहजाद को एक साल के लिए टीम से बाहर कर दिया। इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के दौरान उन पर ये कार्रवाई हुई थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के खिलाफ एकमात्र शतक विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद के बल्ले से ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में आया है। उनके अलावा कोई भी अफगानी खिलाड़ी भारत के खिलाफ शतक नहीं जड़ सका है।

  • रिपोर्ट- यूपीपीसीएल मीडिया डेस्क

    हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ के रूप में कार्य करती है। इसके साथ ही हमारा मानना है कि पत्रकार एक विपक्ष का का कार्य करती है। यूपीसीएल मीडिया नामक व्हाट्सप्प ग्रुप की शुरूवात ऊर्जा क्षेत्र के लिए समाचार संकलन का कार्य कर रहे कुछ पत्रकार, जिसमें प्रमुख रूप से अविजित आन्नद, वेद प्रकाश, रवि शर्मा व आकिब शामिल रहे, ने शक्ति भवन, लखनऊ परिसर में किया, उस समय किसी भी प्रकार को यह अंदाजा नहीं था, कि कुछ ही समय में यूपीसीएल मीडिया व्हाट्सप्प गु्रप विभाग में इतना लोक प्रिय हो जायेगा। यूपीसीएल मीडिया व्हाट्सप्प ग्रुप का विभाग में लोकप्रियता को देखते हुए आज यूपीसीएल मीडिया एक व्हाट्सप्प ग्रुप से एक कदम आगे वढ़ाते हुए समाचार क्षेत्र में भी कार्य करना प्रारम्भ किया। यूपीसीएल मीडिया ऊर्जा क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को देखते हुए प्रिंट/वेब संस्करण के रूप में कार्य प्रारम्भ की है। यूपीसीएल मीडिया में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना आप सभी के सहयोग के यह संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बिजली उपभोक्ता एवं ऊर्जा क्षेत्र के अधिकारीयों के बीच बेहतर सामंजस्य के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    लखनऊ में रामराज्य की हकीकत – महीनों गुजर गए, कार्रवाई के नाम पर जीरो – 30 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी, दो लाख लेकर मामला दबाया , वीडियो होने के बावजूद रिपोर्ट गायब!

    लखनऊ (UPPCL MEDIA विशेष रिपोर्ट)राजधानी लखनऊ में उजागर हुए 30 किलोवाट बिजली चोरी और ₹2 लाख रिश्वत लेकर मामला दबाने के सनसनीखेज प्रकरण को कई महीने बीत चुके हैं, लेकिन…

    सवालों के कटघरे में पुलिस और बिजली विभाग-सिरौली पावर हाउस में तैनात एसएसओ को दरोगा ने दी मां-बहन की गालियां,

    यूपीपीसीएल मीडिया | विशेष रिपोर्ट बिजली गई तो वर्दी उतारकर गाली पर उतर आया सिस्टम! सिरौली पावर हाउस में तैनात एसएसओ को दरोगा ने दी मां-बहन की गालियां … पुलिस…

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights