लखनऊ स्थित दो किलोवाट के वाणिज्य संयोजन पर 20 किलोवाट का इस्तेमाल आखिर कैसे और किसके संयोजन से चल रहा है?
क्या उक्त बिजली चोर को लेसा टीम का संरक्षण प्राप्त है, जो सम्बन्धित पावर हाउस में कार्यरत जेई अथवा संविदा कर्मी की नजर नहीं पड़ रही है…. और तो और मीटर रीडर भी है खामोश …. आखिर क्यों…. यह अपने आप में अहम प्रश्न?
Location: 26°52’15.5″N 80°51’58.4″E





बताते चले कि बालागंज स्थित दो किलोवाट के वाणिज्य संयोजन पर 20 किलोवाट का इस्तेमाल कर पेपर गिलास की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। सूत्रों की माने तो फैक्ट्री संचालित करने वाले धु्रव का बिजली विभाग आला अधिकारीयों से अच्छी दोस्ती है, जिसका फायदा उठा कर दो किलोवाट के वाणिज्य संयोजन पर 20 किलोवाट का इस्तेमाल कर रहा है। उक्त फैक्ट्री में पॉच -पॉच किलोवाट के चार पेपर ग्लास बनाने की मशीन लगी है, जिसका लोड स्वतः 20 किलो हो जाती है।












