एटा। नगर के मोहल्ला हथौड़ा स्थित विद्युत उपकेंद्र पर बृहस्पतिवार रात ट्रांसफार्मर फटने से आग लग गई। आग लगने से विद्युत केंद्र पर मौजूद स्टाफ तथा आसपास के मोहल्लेवासियों में हड़कंप मच गया। रात करीब 11 बजे विद्युत उपकेंद्र पर अचानक एक धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर बिजलीघर पर कार्यरत कर्मचारियों ने बाहर निकलकर देखा तो ट्रांसफार्मर में आग लगी हुई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसको देखकर कर्मचारी विद्युत उपकेंद्र से बाहर निकलकर खड़े हो गए। आग इतनी भयंकर थी कि इस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। विद्युत कर्मचारी सूरज ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। लेकिन दो घंटे बाद भी दमकल की गाड़ी वहां नहीं पहुंची।
इसके बाद वार्ड सभासद कन्हैया तथा सभी लाइनमैन व स्टाफ ने एकत्रित होकर अपने स्तर से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने आग को बुझाने में कामयाबी हासिल की। सूरज ने बताया कि विद्युत केंद्र पर आग बुझाने के तीन सिलिंडर रखे हुए थे। जिनमें से एक सिलिंडर में गैस थी। जिसके माध्यम से आग पर काबू पाया जा सका।








